नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में कोच और सहयोगी स्टाफ का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. नये मुख्य कोच रवि शास्त्री अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं. शास्त्री द्रविड पर तो कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन जहीर खान को लेकर उनका स्टैंड कायम है.
शास्त्री जहीर को गेंदबाजी कोच के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं, जबकि जहीर और द्रविड को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सीएसी ने किया है. लेकिन अब बीसीसीआइ भी शास्त्री के साथ नजर आ रही है और शास्त्री की नियुक्ति को तो हरी झंड़ी मिल गयी है, लेकिन द्रविड और जहीर पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.

