10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsENG : कुलदीप की घातक गेंदबाजी और राहुल के आक्रामक शतक से हारा इंग्लैंड, 8 विकेट से जीता भारत

मैनचेस्टर : चाइनामैन कुलदीप यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. कुलदीप की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकेट पर 159 रन ही बना पाये. जवाब […]

मैनचेस्टर : चाइनामैन कुलदीप यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. कुलदीप की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकेट पर 159 रन ही बना पाये.

जवाब में भारत ने 10 गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 163 रन बना लिये. सीनियर टीम के साथ पहली बार इंग्लैंड दौरे पर आये राहुल 101 रन बनाकर नाबाद रहे.यह उनका दूसरा टी20 शतक है. इससे पहले टाॅस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान विराट कोहलीके फैसलेको कुलदीप ने सही साबित किया.

उसने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट लिये और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. फाॅर्म में चल रहे जोस बटलर और जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले के पहले पांच ओवर में 50 रन बनाये. बटलर ने 45 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाये. एक समय इंग्लैंड का स्कोर 12वें ओवर में एक विकेट पर 95 रन था. इसके बाद 14वें ओवर में कुलदीप ने कप्तान इयोन मोर्गन (सात), जानी बेयरस्टा (0) और जो रूट (0) को आउट करके मेजबान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.

इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप को खेल ही नहीं पा रहे थे .बेयरस्टा और रूट दोनों उसकी गेंदों की फ्लाइट पर चकमा खा गये और लगातार गेंदों पर आउट हुए. दोनों ने कुलदीप को ज्यादा खेला नहीं है क्योंकि भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट शृंखला वे नहीं खेले थे और आइपीएल नहीं खेलते हैं. इसके बाद से इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे. एलेक्स हेल्स आठ रन बनाकर आउट हो गये. दूसरे छोर से बटलर विकेटों का पतन देखते रहे. बायें हाथ के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 34 रन दिये और उन्हें विकेट नहीं मिला, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 44 रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले पाये.

उमेश यादव ने 21 रन देकर दो विकेट लिये. उसने रॉय और हेल्स को पवेलियन भेजा. डेविड विली 15 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे और दो चौके तथा दो छक्के लगाकर इंग्लैंड को 150 रन के पार पहुंचाया. जवाब में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. स्कोर बोर्ड पर सात ही रन टंगे थे कि शिखर धवन को डेविड विली ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े. राहुल के दबदबे का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें रोहित के 30 ही रन थे. राहुल 54 गेंद में 10 चौकों और पांच छक्कों के साथ 101 रन बनाकर अविजित रहे, जबकि छक्के के साथ लक्ष्य तक पहुंचाने वाले कप्तान कोहली ने 20 रन बनाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel