10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुहा ने त्यागपत्र में उठाये कोहली, धोनी, गांगुली और गावस्कर पर सवाल

नयी दिल्ली : मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रशासकों की समिति से अपने त्यागपत्र में भारतीय क्रिकेट की ‘सुपरस्टार संस्कृति’, हितों के टकराव के मसले पर गौर नहीं करना और बीसीसीआई का कोच अनिल कुंबले के प्रति ‘असंवेदनशील’ रवैया जैसे मसलों को उठा कर एकतरह से नये विवादों को जन्म दे दिया है. गुहा ने […]

नयी दिल्ली : मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रशासकों की समिति से अपने त्यागपत्र में भारतीय क्रिकेट की ‘सुपरस्टार संस्कृति’, हितों के टकराव के मसले पर गौर नहीं करना और बीसीसीआई का कोच अनिल कुंबले के प्रति ‘असंवेदनशील’ रवैया जैसे मसलों को उठा कर एकतरह से नये विवादों को जन्म दे दिया है. गुहा ने किसी को भी नहीं बख्शा है. उन्होंने कोच के चयन में कप्तान विराट कोहली की भूमिका पर सवाल उठाने के साथ ही सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के कथित हितों के टकराव पर सवाल खड़े किये हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी :न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, मार्टिन गप्टिल 26 रन बना कर लौटे पैवेलियन

अपने पत्र में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तीनों प्रारूपों में नहीं खेलने के बावजूद ‘ग्रेड ए’ का अनुबंध देने पर भी सवाल उठाया है. सीओए के प्रमुख विनोद राय को भेजे गये सात पेज के अपने पत्र में गुहा ने बीसीसीआई सीईओ (राहुल जोहरी) और बीसीसीआई पदाधिकारियों (अमिताभ चौधरी) का कोहली-कुंबले के बीच मतभेदों के मामले से ‘बेहद असंवेदनशील और गैरपेशेवर तरीके’ से निबटने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सीओए पर ‘चुप्पी साधे रखने और निष्क्रिय बने रहने’ का आरोप लगाया था और दावा किया कि पैनल ‘दुर्भाग्य से इस मामले में सहभागी की भूमिका’ निभा रहा है.

गुहा ने इसके साथ ही अपने स्थान पर एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर जवागल श्रीनाथ को प्रशासकों की समिति में रखने की सिफारिश भी की है. गुहा ने उच्चतम न्यायालय के सामने कहा था कि वह निजी कारणों से सीओए से हट रहे हैं, लेकिन अपने पत्र में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के कर्ताधर्ताओं से कई असहज सवाल किये हैं. उन्होंने कोच और यहां तक कि कमेंटेटर पैनल की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर कोहली की ‘वीटो शक्ति’ पर सीधे सवाल उठाया है. इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कुंबले और कोहली का विवाद वास्तविकता है.

गुहा ने लिखा है, ‘‘अगर वास्तव में कप्तान और मुख्य कोच के बीच मतभेद थे, तो फिर मार्च के आखिर में आॅस्ट्रेलिया श्रृंखला समाप्त होने तुरंत बाद इस पर गौर क्यों नहीं किया गया? इसके आखिरी क्षण तक क्यों छोड़ दिया गया, जबकि एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट बेहद करीब था और जब अनिश्चितता कोच, कप्तान और टीम के मनोबल और एकाग्रता को प्रभावित कर सकती है. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘और यह निश्चित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों में यह धारणा पैदा कर रहा है कि वे कोच को लेकर वीटो शक्ति रख सकते हैं, जो कि सुपरस्टार संस्कृति का एक और उदाहरण है. इस तरह की वीटो शक्ति किसी भी अन्य देश में किसी भी अन्य खेल की किसी भी शीर्षस्तरीय पेशेवर टीम को नहीं दी जाती है. ‘ गुहा ने कोहली पर अपरोक्ष कटाक्ष करते हुए लिखा है कि आज खिलाड़ी कोचों और कमेंटेटरों (हर्ष भोगले को कमेंटरी के दौरान विराट कोहली की आलोचना करने पर बरखास्त किया गया था) की नियुक्ति से संबंधित मसलों पर हस्तक्षेप कर रहे हैं, कल हो सकता है कि वे पदाधिकारियों को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं.

उन्होंने लिखा है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मानदंडों से इतर वर्तमान भारतीय खिलाड़ी इस पर वीटो शक्ति रखते हैं कि कमेंटरी टीम में कौन सदस्य हो सकता है. अगर आगे कोच की बारी है, तो फिर शायद चयनकर्ता और पदाधिकारी भी हो सकते हैं.’ गुहा ने भारतीय क्रिकेट ढांचे में सुपरस्टार संस्कृति की कड़ी आलोचना की है, जिसके कारण धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद ‘ग्रेड ए’ का अनुबंध बरकरार रखा है.

उन्होंने लिखा है, ‘‘दुर्भाग्य से इस सुपरस्टार सिंड्रोम ने भारतीय टीम की अनुबंध प्रणाली को भी विकृत कर दिया है. आपको याद होगा कि मैंने महेंद्र सिंह धोनी को ‘ए’ ग्रेड का अनुबंध देने का मसला उठाया था, क्योंकि वह टेस्ट मैचों से स्वयं ही हट गये हैं, तो यह क्रिकेट की दृष्टि से सही नहीं था और इससे पूरी तरह से गलत संदेश गया. ‘

उन्होंने राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी में दोहरे अनुबंध की भी कड़ी आलोचना की है. गुहा ने लिखा है, ‘‘भारतीय टीम या एनसीए में अनुबंध रखनेवाले किसी भी व्यक्ति को आईपीएल टीम के साथ भी अनुबंध करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’ द्रविड़ (भारत ए कोच) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण कोच) पर अपरोक्ष हमला करते हुए पूर्व सीओए सदस्य ने बीसीसीआई की उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (द्रविड़) और किंग्स इलेवन पंजाब (श्रीधर) के साथ आईपीएल अनुबंध करने की अनुमति देने पर सवाल उठाये हैं.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘हितों के टकराव का सवाल पर तभी से गौर नहीं किया गया, जबसे कि समिति ने अपना काम करना शुरू किया और जिस मसले को मैं शुरू से उठाता रहा हूं.’ गुहा ने लिखा है, ‘‘मसलन बीसीसीआई ने कुछ राष्ट्रीय कोचों को राष्ट्रीय टीम के लिए दस महीने का अनुबंध देकर उन्हें काफी तरजीह दी है. इससे उन्हें बाकी दो महीनों में आईपीएल टीम का कोच या मेंटर बनने की छूट मिल जाती है.’ गुहा ने सीधे तौर पर द्रविड़ पर उंगली उठाते हुए कहा, ‘‘ऐसा तदर्थ और मनमाने तरीके से किया गया. अधिक मशहूर पूर्व खिलाड़ी जो कोच बन गया हो, उसे पूरी संभावना है कि बीसीसीआई खुद के अनुबंध का मसौदा तैयार करने की अनुमति दे, ताकि कुछ कमियां रह जाएं और वह हितों के टकराव के मसले को चकमा दे सके.’

कोहली और द्रविड़ के अलावा गुहा ने सुनील गावस्कर के प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) में व्यावसायिक हितों और उनकी फर्म के वर्तमान खिलाड़ी शिखर धवन का कामकाज देखने को लेकर भी सवाल उठाये हैं. उन्होंने असल में राय को याद दिलाया है कि उन्होंने पीएमजी द्वारा धवन को अनुबंधित करने का मसला कैसे उठाया था.

गुहा ने लिखा है, ‘‘सुनील गावस्कर उस कंपनी के प्रमुख है, जो भारतीय क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि वह बीसीसीआई कमेंटरी पैनल में रह कर इन क्रिकेटरों के बारे में बोलते हैं. यह स्पष्ट तौर पर हितों का टकराव है. उन्हें या तो पीएमजी से पूरी तरह से नाता तोड़ देना चाहिए या फिर बीसीसीआई के लिए कमेंटरी करना बंद कर देनी चाहिए.’

गावस्कर के बाद गुहा ने एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सवालों के घेरे में ला दिया है, जो टीवी पर विशेषज्ञ होने के साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य संघों में भी हितों का टकराव बड़े पैमाने पर है. एक पूर्व मशहूर क्रिकेटर को मीडिया हाउस सक्रिय खिलाडियों पर टिप्पणी करने के अनुबंधित किया है, जबकि वह राज्य संघ का अध्यक्ष (गांगुली) भी है.’

गुहा ने राय और उनके साथियों से कुछ कड़े फैसले करने का आग्रह किया है, ताकि समिति की विश्वसनीयता बनी रहे. उन्होंने लिखा है, ‘‘सीओए की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता इस तरह के मसलों पर कड़े और सही फैसले लेने की क्षमता पर निर्भर है. सुपरस्टार संस्कृति का बीसीसीआई पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसका मतलब है कि कोई खिलाड़ी (पूर्व या वर्तमान) जितना मशहूर है, उसे नियमों और व्यवस्था का उल्लंघन करने की उतनी अधिक छूट मिलेगी.’

गुहा ने लिखा है, ‘‘धोनी भारतीय टीम का कप्तान था, जबकि उनके उस कंपनी में शेयर थे, जो कि कुछ वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही थी. (रिति स्पोर्ट्स के संदर्भ में जो सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, आरपी सिंह का काम देखती थी) इसे हर हाल में रोकना होगा और केवल हम ही इसे रोक सकते हैं. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel