20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#INDvSL : धवन का शतक बेकार, श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया SL 322/3 (48.4 Ovs)

लंदन : शिखर धवन के शानदार शतक और महेंद्र सिंह धौनी तथा रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत खड़े किये भारत के रनों के पहाड़ को श्रीलंका पार कर लिया और भारत का 7 विकेट से हरा दिया. भारत आज चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा मैच खेल रहा था. पहले मैच में भारत ने पाकिस्‍तान […]

लंदन : शिखर धवन के शानदार शतक और महेंद्र सिंह धौनी तथा रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत खड़े किये भारत के रनों के पहाड़ को श्रीलंका पार कर लिया और भारत का 7 विकेट से हरा दिया. भारत आज चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा मैच खेल रहा था. पहले मैच में भारत ने पाकिस्‍तान पर शानदार जीत दर्ज की थी. भारत की शुरुआत काफी अच्‍छी रही और बाद के बल्‍लेबाजों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.

शिखर धवन ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शतक लगाकर श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में भारत को छह विकेट पर 321 रन तक पहुंचाया. धवन ने 128 गेंदों में 125 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की. रोहित ने 79 गेंद में 78 रन जोड़े. आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धौनी ने 52 गेंद में 63 रन बनाये. धवन का चैम्पियंस ट्राफी में यह तीसरा शतक है जो पिछले सत्र में भी दो शतक लगा चुके है.

#ChampionsTrophy2017 : पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 से हराया, भारत से हार के बाद मिली थोड़ी राहत

उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. धौनी ने उनके साथ चौथे विकेट के लिये 10.4 ओवर में 82 रन जोड़े. पूर्व कप्तान ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये. वहीं केदार जाधव ने 13 गेंद में नाबाद 25 रन जोड़े. श्रीलंका के लिये लसिथ मलिंगा ने 10 ओवरों में 70 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सुरंगा लकमल ने 10 ओवर में 72 रन देकर और नुवान प्रदीप ने 73 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया.
धवन ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए बेदाग बल्लेबाजी की. रोहित और उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली (0) और पिछले मैच के मैन आफ द मैच युवराज सिंह (7) जल्दी आउट हो गये. रोहित ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन बनाये थे. उन्होंने मलिंगा की पहली ही गेंद पर शानदार शाट लगाया. धवन ने अगले ओवर में लकमल को चौका जड़ा. पहले पांच ओवर में भारत ने 17 रन बनाये.
अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके मलिंगा कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ कोई जोखिम नहीं लिया लेकिन वे भी उन्हें भयभीत नहीं कर सके. पहले पावरप्ले में रोहित और धवन ने शानदार प्रदर्शन किया और 31 रन बनाये. दोनों के बीच गजब का तालमेल था. पहले धवन ने गेंदबाजों को नसीहत दी तो बाद में रोहित ने आक्रमण किया. छठे ओवर में धवन ने लकमल को कवर्स में चौका जड़ा.
दसवें ओवर के बाद से श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बहुत ही लचर प्रदर्शन किया. भारत के 100 रन 20वें ओवर में पूरे हुए. रोहित ने तिसरा परेरा को डीप स्क्वेयर लेग में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद छक्का लगाया. उसने मलिंगा को अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाया. रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel