लंदन : शिखर धवन के शानदार शतक और महेंद्र सिंह धौनी तथा रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत खड़े किये भारत के रनों के पहाड़ को श्रीलंका पार कर लिया और भारत का 7 विकेट से हरा दिया. भारत आज चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा मैच खेल रहा था. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी. भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही और बाद के बल्लेबाजों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.
शिखर धवन ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शतक लगाकर श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में भारत को छह विकेट पर 321 रन तक पहुंचाया. धवन ने 128 गेंदों में 125 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की. रोहित ने 79 गेंद में 78 रन जोड़े. आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धौनी ने 52 गेंद में 63 रन बनाये. धवन का चैम्पियंस ट्राफी में यह तीसरा शतक है जो पिछले सत्र में भी दो शतक लगा चुके है.

