नयी दिल्ली : टीम इंडिया में इस समय सबसे अधिक चर्चा में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं. चर्चा इस लिए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आर अश्विन,रविंद्र जडेजा जैसे युवा खिलाडियों को टी-20 के लिए न चुन कर 38 साल के खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में चुना जाना अपने आप में आश्चर्य की बात है. लेकिन इसके साथ ही टीम में जगह बानने के लिए प्रयास कर रहे युवा खिलाडियों के लिए यह प्रेरणा की बात है कि आम तौर पर इस उम्र में क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर देते हैं, लेकिन इसके बाद भी नेहरा ने टीम में जगह बनाकर रिकॉर्ड बनाया है.
युवराज सिंह, सुरेश रैना फिटनेस टेस्ट में असफल रहने कारण लगातार दो सीरीज से बाहर हो गये और नेहरा को टीम में शामिल कर लिया जाता है. इसका साफ मतलब है कि यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देता है. टीम इंडिया में 38 की उम्र में चुने के बाद हालांकि चयनकर्ताओं की आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नेहरा आलोचनाओं से परे अपने खेल पर ध्यान लगाये हुए हैं.
टीम में चुने जाने से हो रही आलोचनाओं के बारे में नेहरा ने कहा, मैं आलोचकों की परवाह कभी नहीं करता. उन्होंने कहा, भारत के लिये खेलकर कौन खुश नहीं होगा? मुझे आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. भारतीय ड्रेसिंग रुम को पता है कि मेरी क्या अहमियत है. कप्तान जानता है, चयनकर्ता जानते हैं. अगर मैं टीम में हूं तो निश्चित रुप से मैं कुछ योगदान दूंगा ही. उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर नेहरा ने कहा, मेरी उम्र में, आप लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाते.
मुझे भारत के लिये तीन मैच खेलने के लिये चुना गया है. मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दूंगा. वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा तो भी खबर है, अच्छा नहीं करेगा तो वो और भी बड़ी खबर है.
इससे पहले नेहरा ने कहा था कि इस उम्र में अब भी वह तेज गेंदबाजी करते हैं. नेहरा ने कहा था, ‘‘मेरी उम्र में मैं अब भी तेज गेंदबाज हूं. मैं कभी भी 125 से 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज नहीं था. आज भी नयी गेंद से मैं 138 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का लक्ष्य बनाता हूं कि मुझे ऐसा करना ही है.
टीम इंडिया के युवा तेज बुमराह ने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा, नेहरा से काफी कुछ सीखने को मिलता है. आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है. वह मार्गदर्शन करते रहते हैं और मेरे जैसे युवा गेंदबाजों के लिए उनके टिप्स काफी उपयोगी साबित होते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी