36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्सिडीज ने लांच की मेबैक एस 600 गार्ड, कीमत 10.5 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज नेमंगलवारको भारत में मेबैक एस600 गार्ड माडल लांच किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 10.5 करोड़ रुपये है.इस कार को वीआर 10 का उच्चतम बैलेस्टिक सुरक्षा स्तर हासिल है और इसे देश में सीबीयू के तौर पर आयात किया गया है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक […]

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज नेमंगलवारको भारत में मेबैक एस600 गार्ड माडल लांच किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 10.5 करोड़ रुपये है.इस कार को वीआर 10 का उच्चतम बैलेस्टिक सुरक्षा स्तर हासिल है और इसे देश में सीबीयू के तौर पर आयात किया गया है.

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलैंड फोल्जर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मर्सिडीज मेबैक एस600 गार्ड को पेश किए जाने के साथ हमने इस खंड में बेजोड पेशकश की है. कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश करने के 15 दिनों के भीतर इसे भारत में लांच किया है.’ यह 4.7 टन की कार भारत में मर्सिडीज की ओर से पेश सबसे महंगी कार है और इसमें केबिन फ्रेश एयर सिस्टम और आग बुझाने की प्रणाली सहित कई सुरक्षा खूबियां हैं.

वजन में काफी भारी होने के बावजूद यह कार 7.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें