32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फ्लिपकार्ट का इस त्योहारी सीजन में ऑनलाइन मोबाइल फोन बिक्री में 30 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

नयी दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन में कुल फोन बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को लुभाने के लिये नये हैंडसेट पेश करने और अधिक वित्तीय विकल्प देने की तैयारी कर रही है. वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट का दावा है कि […]

नयी दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन में कुल फोन बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को लुभाने के लिये नये हैंडसेट पेश करने और अधिक वित्तीय विकल्प देने की तैयारी कर रही है. वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट का दावा है कि देश में बिकने वाले कुल हैंडसेटों में उसके प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है. भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में उसे अमेजन से कड़ी टक्कर का मिल रही है.

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ निदेशक (स्मार्टफोन) अयप्पन राजगोपाल ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम त्योहारी सीजन (बिग बिलियन डे या बीबीडी) के अंत तक अपनी स्थिति को और आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. हमारी हिस्सेदारी 30-32 प्रतिशत होगी.’ कंपनी ने अप्रैल में कहा था कि उसका लक्ष्य 2020 तक 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है.

राजगोपाल ने कहा, ‘त्योहारी सेल के दौरान हमारे प्लेटफॉर्म पर कई हैंडसेट पेश किये जायेंगे. इनमें हर कीमत के फोन होंगे… हमें 10,000-15,000 रुपये और 4,000 से 7,000 रुपये की श्रेणी में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है.’ उन्होंने कहा कि फोन उद्योग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 39 प्रतिशत मोबाइल फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के माध्यम से बेचे जाते हैं.

अधिकारी ने कहा कि देश में ऑनलाइन फोन बिक्री की हिस्सेदारी करीब 39 प्रतिशत है, जो कि अब तक का सर्वाधिक स्तर है. यह दुनिया भर में किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक है. उदाहरण के लिए, चीन में ऑनलाइन फोन बिक्री की हिस्सेदारी करीब 29 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हमारा मोबाइल फोन खंड तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ने डेबिट कार्ड धारकों के लिए ईएमआई (मासिक किस्त) की सुविधा शुरू की है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें