मुंबई : इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भारत पहुंच चुके हैं. वह मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचे और यहीं पर बुधवार शाम को प्रस्तुति देंगे. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का कंसर्ट है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह जस्टिन बीबर का भारत में पहला कंसर्ट है.
गौरतलब है कि ग्रैमी अवॉर्ड पा चुके 23 साल के जस्टिन अपने चौथे एल्बम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ कर रहे हैं और बीते छह मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में थे. जस्टिन का ‘पर्पस’ सौ देशो में पहले ही नंबर वन की पोजिशन बना चुका है. जब जस्टिन मुंबई पहुंचे, तो उनके फैंस का उत्साह देखने लायक था.
फैंस के साथ-साथ जस्टिन भी इस शो के लिएउत्साहित हैं. जस्टिन नेमंगलवारको ट्वीट किया, दुबई का शो शानदार था, अगला पड़ाव भारत है. क्या आप तैयार हैं?
Dubai is incredible… India you are next. @Amit_Bhatia99 u ready? #PurposeTourStadiums
— Justin Bieber (@justinbieber) May 8, 2017
उल्लेखनीय है कि बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की भी तैनाती की गयी है.
यहभी पढ़ें :जस्टिन बीबर कंसर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी
बीबर के इस दौरे पर उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गयी है. मुंबई एयरपोर्ट पर जस्टिन के साथ शेरा भी दिखे. फैंस के ऊपर जस्टिन का खुमार इस कदर है कि उनके शो के टिकटों की कीमत 4 हजार से 77 हजार रुपये रखी गई है. इतने महंगे टिकट के बावजूद लोगों में इसे लेने की मारामारी मची है.
यहभी पढ़ें : #JustinBeiberConcert जस्टिन बीबर को अमजद अली खान भेंट करेंगे सरोद, रोहित बल देंगे बाइकर जैकेट
इसके अलावा इस शो में 100 बच्चों को मुफ्त में एंट्री दी जायेगी, जिनके पास इस कार्यक्रम का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इन बच्चों के लिए स्टेडियम में अलग से एक सीटिंग अरेंजमेंट होगी और उन्हें फल और जूस भी दिया जाएगा. कंसर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में दिल्ली, जयपुर और आगरा जायेंगे. जस्टिन ताज महल का भी दीदार करेंगे.

