कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने राज्य के नेताओं से नारद कांड में आरोपी तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों व नेताओं का बहिष्कार करने की अपील की है. श्री मन्नान ने सोमवार को नारद कांड के मामले में एफआइआर दायर करने के बाद बताया कि खुद को सत्यतता का प्रतीक कहनेवाली मुख्यमंत्री का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआइ पूरे मामले की जांच कर रही है.
अब जांच सीबीआइ ने इस मामले में एफआइआर दायर किया है, तो राज्य सरकार के आरोपी मंत्रियों को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए तथा आरोपी सांसदों व विधायकों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस जांच को सर्वोच्च न्यायालय में मामला दायर कर रोकने की कोशिश की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने जांच को जारी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अदालत पर उन लोगों को पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि लोगों को न्याय मिलेगा तथा सारदा मामले में भी पीड़ितों को उनकी रकम वापस मिलेगी.
