पटना. आतंकी संगठनों ने भारत-नेपाल सीमा पर कोसी नदी पर निर्मित कोसी बराज को उड़ाने की धमकी दी है. सुनसरी (नेपाल) के सीडीओ मोहन बहादुर चापागई ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि बिहार के अधिकारियों ने इसकी जानकारी होने तक से इनकार किया है. बताया जाता है कि आतंकियों की नजर कोसी बराज पर है. इन दिनों कोसी के जलस्तर में रिकार्ड बढ़ोतरी को देखते हुए बराज पर पानी का भारी दबाव है. ऐसे में अगर बराज टूटा तो बिहार के बड़े भूभाग में जल-प्रलय तय है. आतंकियों की इसी मंशा को भांप कर नेपाल सरकार सतर्क है. बराज की सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है. वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.
इस बीच बिहार के वरीय अधिकारी आतंकी धमकी के बाबत जानकारी होने से इनकार करते रहे. दो देशों के बीच के इस संवेदनशील मामले की जानकारी से अधिकारी भले इनकार करें, पर बराज के निकट भारतीय इलाके में भी सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ी है.
बराज टूटा तो बिहार के एक बड़े हिस्से में होगी भारी तबाही
कोसी ने 2008 में कहर बरपाया था. पिछले 50 साल में बिहार में ऐसी बाढ़ नहीं आयी थी. 205 लोग मारे गये थे. लाखों बेघर हो गये. तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा. 8.40 लाख एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गयी. अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल ज्यादा प्रभावित हुए थे. आंतकी हमले से कोसी बराज को नुकसान पहुंचा तो इन जिलों में फिर से तबाही आ सकती है.

