आरा : बीजेपी के नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज शाहाबाद बंद का आह्वान किया था. पार्टी कार्यकर्ता सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में आरा स्टेशन पहुंच गए जहां आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बिहार में जंगलराज वापसी और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया . इससे पहले कल शनिवार को लोगों का गुस्सा फुट पड़ा था और नेता समर्थक लोग आक्रोशित सड़क पर उतर आये.जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे हत्या के विरोध में एक दिन के अनशन पर भी बैठेंगे और पार्टी द्वारा बंद बुलाये गये कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. एनडीए नेताओं के मुताबिक आज का बंद पूरी तरह सफल रहा और शहर से लेकर प्रखंड स्तर तक लोगों ने साथ दिया.
बंद का असर चहुंओर

विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में पूरे शाहाबाद में बंद का असर पूरजोर रहा. बक्सर और आरा के कई इलाकों मेंस्टेटहाइवे को लोगों ने जाम कर दिया. सड़कों पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी. आम लोगों को इस बंद से परेशानी भी झेलनी पड़ी. कई जिला मुख्यालय से पटना जाने वाली बसों को घंटों रास्ते में फंसना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बक्सर बिक्रमगंज के कोरान सराय चौक पर बीजेपी के युवा नेता सुमित गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों का जत्था सड़क पर ऊतकर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. वहीं दूसरी ओर चौंगाई और बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड से भी विरोध में लोगों ने नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया. सिमरी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया वहीं दूसरी ओर चौंगाई चौक को भी जाम रहा. बीजेपी के युवा नेता सुमित गुप्ता का कहना था कि लोगों में भय का माहौल है. विशेश्वर ओझा की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.
अनशन पर बैठेंगे सांसद

बीजेपी के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे हत्या के विरोध में सोमवार को अनशन पर बैठने वाले हैं. बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह चुस्त रहा. कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं मिली है. आरा शहर को पुलिस फोर्स से पाट दिया गया था वहीं दूसरी ओर विशेश्वर ओझा अमर रहे का नारा लगाते हुए जगह-जगह गाड़ियों के रोकने का सिलसिला पूरे दिनभर जारी रहा. रोहतास जिले के सासाराम इलाके में भी रेल और सड़क यातायात को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाधित किया सुबह विशेश्वर ओझा अमर रहे के नारे लगाते हुए भाजपा समर्थक स्टेशन पहुंचे और अप में जानेवाली पैसेंजर ट्रेन शटल को रोक कर रेलवे यातायात को बाधित कर दिया.

