38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसेवा एक्स भागलपुर-मुंगेर के बीच सभी स्टेेशन पर रुकेगी राहत

आरआरआइ वर्क के चलते 20 से 29 सितंबर तक ट्रेनों के बंद परिचालन में किया गया बदलाव भागलपुर : जमालपुर में बन रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कारण 20 से 29 सितंबर तक ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. भागलपुर-किऊल सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अप और डाउन में […]

आरआरआइ वर्क के चलते 20 से 29 सितंबर तक ट्रेनों के बंद परिचालन में किया गया बदलाव

भागलपुर : जमालपुर में बन रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कारण 20 से 29 सितंबर तक ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. भागलपुर-किऊल सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अप और डाउन में दूसरे मार्ग से चलेगी. इससे यात्रियों को हाेने वाली परेशानियों के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर उन्हें राहत पहुंचाने निर्णय लिया है. भागलपुर से रवाना होकर मुंगेर गंगा पुल होकर गुजरने वाली मुजफ्फरपुर इंटरसिटी (जनसेवा एक्सप्रेस) का ठहराव 24 से 29 सितंबर तक भागलपुर और मुंगेर के बीच सभी स्टेशनों पर कर दिया गया है.
वहीं भागलपुर-नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस भी भागलपुर से मुंगेर तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इसी तरह से धरहरा, दशरथपुर से खुलने वाली बांका और साहिबगंज इंटरसिटी किऊल तक सभी स्टेशनों पर रुका करेगी. 20 से 29 सितंबर तक 13409 अप मालदा इंटरसिटी सुल्तानगंज तक ही जायेगी और यही से फिर मालदा के लिए वापस अपने समय पर होगी. 53431 अप साहेबगंज – किऊल पैसेंजर बरियारपुर एवं 53415 अप बर्द्धमान पैसेंजर भी बरियारपुर तक ही जायेगी और सुबह में 53416 डाउन बन कर बरियारपुर से लौटेगी.
रेलवे के विशेष ठहराव से यात्रियों को मिलेगी राहत
20 से 29 सितंबर तक गाड़ियों के परिचालन में बदलाव
जनसेवा एक्सप्रेस 24 से 29 सितंबर तक भागलपुर से मुंगेर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
भागलपुर-नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर से मुंगेर तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
20 से 29 सितंबर तक मालदा इंटरसिटी सुल्तानगंज से लौट जायेगी
अप साहेबगंज – किउल पैसेंजर बरियारपुर तक जायेगी.
अप बर्द्धमान पैसेंजर भी बरियारपुर तक जायेगी और यही लौटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें