नयी दिल्ली : दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले वे पहले पैरालंपियन बन गये हैं.
पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय झझारिया जस्टिस सी के ठक्कर ( रिटायर्ड ) की अध्यक्षता वाली चयन समिति की पहली पसंद थे. झझारिया भालाफेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी हैं.
सरदार सिंह और पैरालंपिक खिलाड़ी झझारिया को खेलरत्न, पुजारा-हरमनप्रीत को अर्जुन पुरस्कार
झझारिया ने रियो ओलंपिक में अपने 62.15 मीटर के रिकॉर्ड में सुधार करते हुए तीसरे प्रयास में 63.97 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की और नया विश्व कीर्तिमान रचा था. राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले झझारिया ने रियो में गोल्ड हासिल किया था.
राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित होने के बाद बोले सरदार परेशानियों को कभी खेल पर हावी नहीं होने दिया
इससे पहले भी विश्व कीर्तिमान झाझरिया के ही नाम था, जो उन्होंने एथेंस ओलिंपिक में बनाया था. एथेंस ओलिंपिक में भी झझारिया के नाम गोल्ड मेडल रहा था. देवेंद्र राजस्थान के चुरू जिले के छोटे से गांव से हैं और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

