बीडीओ की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक धोरैया. आगामी 22 दिसंबर को होने वाली पंचायत समिति की सामान्य बैठक को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभाग क़े पदाधिकारी को अनुपालन रिपोर्ट तीन दिन के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया. समन्वय समिति की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसीडीएस, पीएचईडी, बिजली, आपूर्ति,सहकारिता, मनरेगा सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मौजूद कल्याण विभाग को आवास सर्वे के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया है. ताकि सर्वे के दौरान कोई भी योग्य लाभुक आवास योजना से वंचित नहीं रह सके. स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए कंबल व चादर के साथ-साथ अस्पताल को पूरी तरह साफ सफाई रखने के साथ क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्र को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. इसके अलावे अन्य योजना को लेकर सभी पदाधिकारी अपने आप में सामंजस्य स्थापित कर विधि-व्यवस्था के त्वरित निदान करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

