38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एचडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप, आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

नयी दिल्ली: मेधावी छात्र जो कुछ बनने की इच्छा और जज्बा रखते हैं लेकिन पारिवारिक अथवा आर्थिक परेशानी की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं उनके लिये अच्छी खबर है. ऐसे छात्रों की मदद ‘एजडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट’ करेगा. इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य स्कूलो और कॉलेजों में छात्रों […]

नयी दिल्ली: मेधावी छात्र जो कुछ बनने की इच्छा और जज्बा रखते हैं लेकिन पारिवारिक अथवा आर्थिक परेशानी की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं उनके लिये अच्छी खबर है. ऐसे छात्रों की मदद ‘एजडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट’ करेगा. इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य स्कूलो और कॉलेजों में छात्रों के ड्रॉपआउट रेशियो को कम करना है. इस स्कॉलरशिप के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है.

एचडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस सपोर्ट के तहत 10 हजार रुपये वार्षिक तक की स्कूल फीस और 25 हजार रुपये तक वार्षिक फीस ग्रेजुएशन, पीएचडी, आईटीआई, डिप्लोमा, पीजी और पॉलिटेक्निक सहित अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को दिया जायेगा. ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. इसके लिये छठी से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों के अलावा पीजी, पीएचडी, आईआईटी, डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

इसके लिये छात्रों दिये गये लिंक http://www.b4s.in/Awsar/HEC6पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें