33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिकी जज ने मिसिसिपी में गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगायी

जैकसन (अमेरिका) : अमेरिका के एक संघीय जज ने मिसिसिप्पी में भ्रूण के दिल की धड़कन बनने के बाद गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कॉर्ल्टन रीव्स ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर एक जुलाई से प्रभावी हो रहे कानून पर रोक लगायी. इसे भी पढ़ें : […]

जैकसन (अमेरिका) : अमेरिका के एक संघीय जज ने मिसिसिप्पी में भ्रूण के दिल की धड़कन बनने के बाद गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कॉर्ल्टन रीव्स ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर एक जुलाई से प्रभावी हो रहे कानून पर रोक लगायी.

इसे भी पढ़ें : जज ने दोषी को सजा के तौर पर सिख धर्म का अध्ययन करने का आदेश दिया

उन्होंने मंगलवार को प्रांत में गर्भपात करने वाले एकमात्र क्लिनिक के वकील की दलीलें सुनी. वकील ने कहा कि भ्रूण के दिल की धड़कन करीब छह सप्ताह में बन जाती है और सामान्य तौर पर महिलाओं को इतने ही वक्त में अपने गर्भवती होने का पता चलता है, ऐसे में गर्भपात पर पूर्ण प्रतिबंध लग जायेगा. मिसिसिप्पी सहित अमेरिका के कई प्रांत इस साल गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें