21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्सव का वास्तविक आनंद तभी है जब हम किसी पीड़ित की सहायता के लिए खड़े हों

Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के लिए भेजे जा रहे बीबी-327 प्रजाति के 1000 क्विंटल गेहूं बीज को करण शिवानी नाम से जाना जाता है. यह रोग-प्रतिरोधी, पोषणयुक्त और उच्च उत्पादकता वाली बायो-फोर्टीफाइड प्रजाति है, जो 155 दिनों में तैयार हो जाती है और 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने में सक्षम है.

Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए 1000 क्विंटल गेहूं बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व केवल उत्सव का नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग की भावना का प्रतीक है. जब कोई समाज किसी पीड़ित के साथ खड़ा होता है, तभी उत्सव का वास्तविक आनंद मिलता है, मुख्यमंत्री ने कहा.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर आपदा की घड़ी में ज़रूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है. पंजाब के किसानों ने देश को अन्न आत्मनिर्भर बनाया है, आज जब वे संकट में हैं, तो उत्तर प्रदेश उनका सहयोग करेगा, उन्होंने कहा. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण— तीनों मोर्चों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.

पंजाब के लिए भेजे गए बीज से मिलेगी नई उम्मीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के लिए भेजे जा रहे बीबी-327 प्रजाति के 1000 क्विंटल गेहूं बीज को करण शिवानी नाम से जाना जाता है. यह रोग-प्रतिरोधी, पोषणयुक्त और उच्च उत्पादकता वाली बायो-फोर्टीफाइड प्रजाति है, जो 155 दिनों में तैयार हो जाती है और 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने में सक्षम है. सीएम ने कहा कि यह बीज पंजाब के किसानों के लिए नई ऊर्जा और संबल का काम करेगा.

बीज निगम बना आत्मनिर्भरता का मॉडल

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है. निगम ने इस वर्ष 148 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया है और एक वर्ष में 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. उन्होंने कहा, यह प्रमाण है कि यदि संस्थान ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें तो वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि किसानों को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

लखनऊ में बनेगा चौधरी चरण सिंह सीड पार्क

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में सीड पार्क की स्थापना होगी. इसके साथ ही प्रदेश में पांच अन्य नए सीड पार्कों के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है. उन्होंने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता किसानों की लागत घटाती है और उत्पादन बढ़ाती है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पास देश की मात्र 11% कृषि योग्य भूमि है, लेकिन वह भारत के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21% योगदान देता है. यह हमारे किसानों की मेहनत और सरकार की नीतिगत दक्षता का परिणाम है, सीएम योगी ने कहा.

मानवता और सहयोग की मिसाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ से तबाही हुई थी, तब भी यूपी सरकार ने राहत सामग्री और आर्थिक सहायता भेजी थी. हम किसी भी राज्य के नागरिकों को अकेला नहीं छोड़ेंगे. यह भारतीयता की भावना है, उन्होंने कहा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती पर पंजाब के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गुरु हरगोविंद जी का जीवन सेवा, त्याग और मानवता की प्रेरणा देता है.

योगी सरकार का संवेदनशील कदम

पंजाब में बाढ़ के दौरान जब किसानों के बीज भंडार नष्ट हो गए, तब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत 1000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं बीज निशुल्क भेजने का निर्णय लिया. यह कदम राज्यों के बीच मानवता और सहयोग की मिसाल बन गया. दिल्ली में एक बैठक में जब पंजाब के कृषि मंत्री ने बीज की कमी की बात रखी, तब सीएम योगी ने तुरंत बीज सहायता का आदेश दिया.

कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व मंत्री एवं एमएलसी महेंद्र सिंह, यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव (सीएम कार्यालय) संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel