16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Session 2025: सरकार की बड़ी तैयारी, इन 14 विधेयकों को करेगी पेश

Winter Session 2025: संसद का आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सरकार इस बार 14 बड़े विधेयक पेश करेगी. कॉर्पोरेट, बीमा और असैन्य परमाणु क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर, 2025) से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. कुल 15 बैठकों वाले इस सत्र में केंद्र सरकार 14 बड़े विधेयक पेश करने जा रही है, जिन पर सरकार पूर्ण बहुमत के साथ पारित करवाने पर जोर देगी. इसमें असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने से लेकर कॉर्पोरेट और बीमा कानूनों में बदलाव तक कई अहम प्रस्ताव शामिल हैं.

सरकार किन 14 विधेयकों को पेश करेगी?

पीटीआई के जानकारी के अनुसार सरकार जिन विधेयकों को पटल पर रखेगी, उनमें शामिल हैं—

  • जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025
  • दिवालिया एवं दिवाला-बैंकruptcy कोड (संशोधन) विधेयक, 2025
  • मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025
  • रीपीलिंग और संशोधन विधेयक, 2025
  • राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक, 2025
  • परमाणु ऊर्जा विधेयक, 2025 – असैन्य परमाणु क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोलने का प्रस्ताव.
  • कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
  • सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल, 2025
  • बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
  • मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2025
  • उच्च शिक्षा आयोग विधेयक, 2025
  • केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025
  • स्वास्थ्य सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025
  • वर्ष 2025–26 के लिए प्रथम पूरक अनुदान मांगें

संसद में संवाद की अपील

रविवार (30 नवंबर, 2025) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने की अपील की. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा—हम विपक्ष की बात सुनने के लिए तैयार हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कहा, “ड्रामा कौन करता है ये आपको भी पता है। ड्रामा का उपयोग इसलिए करना क्योंकि D से डेमोक्रेसी है हम ये चाहते हैं कि ईमानदारी से काम हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं। जिन BLO की जान जा रही है तो क्या वो ड्रामा था….”

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel