11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं 124 साल की मिंता देवी? जिनके नाम पर संसद में मचा सियासी तूफान, सांसदों ने पहनी टी शर्ट

Who is Minta Devi: बिहार में वोटर लिस्ट में 124 साल की मिंता देवी का नाम दर्ज होने की गलती पर विपक्ष ने संसद परिसर में टी-शर्ट पहनकर विरोध किया. असल में मिंता देवी 35 साल की हैं.

Who is Minta Devi: बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के सांसदों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को विपक्ष ने एक अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी नाम की टी शर्ट पहनकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐसे में यह सवाल उठता है कि मिंता देवी आखिर कौन हैं? जिनकी तस्वीर छपी टी शर्ट पहनकर सांसदों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में लड़ रहे हैं.

वोटर लिस्ट में पहली बार आया नाम

मंगलवार के दिन सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई सांसद संसद परिसर में कथित मतदाता धोखाधड़ी और SIR के खिलाफ में प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों को मिंता देवी नाम की टी-शर्ट पहने देखा गया, जो कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की मतदाता के रूप में पहली बार सूचीबद्ध हैं.

कौन हैं मिंता देवी?

एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, मिंता देवी अरजनीपुर गांव की रहने वाली हैं, जो कि धनंजय कुमार सिंह की पत्नी हैं. उनकी वास्तविक उम्र 124 की नहीं, बल्कि 35 साल की है. यह भारी गलती ऑनलाइन फॉर्म भरते समय गलत प्रविष्टि की वजह से हुई है. यह गलती गांव के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 94 के बूथ लेवल अधिकारी उपेंद्र शाह से डेटा एंट्री करते समय हुई है. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इसमें सुधार किया जाएगा.

विपक्ष ने जोरो-शोरो से उठाया मुद्दा

विपक्ष इस मामले को जोरो-शोरो के साथ उठाया जा रहा है. उनका मानना है कि यह महज एक उदाहरण है. समस्या वोटर लिस्ट की प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता का है. इस त्रुटि को विपक्ष सिस्टम की नाकामी कह रहा है. गौरतलब है कि बीते दिन कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद भवन से निर्वाचन आयोग तक पैदल मार्च निकाला था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मुख्यालय तक पहुंचने से पहले ही सांसदों को रोक लिया. पुलिस का दावा है कि मार्च के लिए परमिशन नहीं मांगी गई थी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel