Who is IPS Anish Dayal Singh: केंद्र सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (Deputy NSA) नियुक्त किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को उनकी नियुक्ति की जानकारी दी. अनीश दयाल सिंह 1988 बैच के रिटायर्ड IPS अफसर हैं.
कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं सिंह
1988 बैच के मणिपुर कैडर के IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने अपने लंबे करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं. वह हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के DG रहे और उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया. इससे पहले वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर भी रह चुके हैं. (Deputy NSA Anish Dayal Singh)
उत्तर प्रदेश से है गहरा नाता
पूर्व IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह का उत्तर प्रदेश से गहरा संबंध है. उनका जन्म 1964 में यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ. यहीं पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई थी. उनके भाई सौमित्र दयाल सिंह इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज रह चुके हैं. सिंह का चयन साल 1988 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग प्राप्त की. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अनीश दयाल सिंह को 21 अगस्त 1989 में मणिपुर कैडर मिला था.
देश की सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर देंगे सलाह
डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह की नियुक्ति देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के नेतृत्व में सिंह को काम करना पडे़गा. वे साइबर सुरक्षा, आंतरिक खतरों और आतंकवाद जैसे देश की सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह देने का काम करेंगे.

