21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : संभल में कहां चल रहा है बुलडोजर? वीडियो आया सामने

Video : उत्तर प्रदेश के संभल के राय बुज़ुर्ग गांव में अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि यह अवैध मस्जिद थी. सुरक्षा के लिए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. अवैध निर्माण तोड़ने का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Video : उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की. संभल के एसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि असमोली थाने के अंतर्गत राए बुज़ुर्ग गांव में तालाब और खाद गड्ढों की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. लोगों को इसे खुद हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने निर्माण नहीं हटाया. इसलिए अब प्रशासन खुद ही तोड़फोड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अवैध निर्माण था और लोगों को पर्याप्त समय दिया गया था.कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी भी रखी गई. अवैध निर्माण तोड़ने का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.

संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. राय बुज़ुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर एक बड़ा मैरिज पैलेस बना दिया गया था. इस पर तहसीलदार ने 30 दिन पहले ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. आदेश के बाद किसी भी पक्ष की ओर से अपील दायर नहीं की गई. सभी पक्षों को अदालत में सुना गया और इसके बाद तहसीलदार की अदालत ने आदेश पारित किया. उसी आदेश के तहत आज यह कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने कहा कि सभी की राय यही है कि यदि कोई निर्माण अवैध है, तो उसे तोड़ा जाना ही चाहिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel