Video : उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की. संभल के एसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि असमोली थाने के अंतर्गत राए बुज़ुर्ग गांव में तालाब और खाद गड्ढों की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. लोगों को इसे खुद हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने निर्माण नहीं हटाया. इसलिए अब प्रशासन खुद ही तोड़फोड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अवैध निर्माण था और लोगों को पर्याप्त समय दिया गया था.कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी भी रखी गई. अवैध निर्माण तोड़ने का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | Demolition drive underway in Uttar Pradesh's Sambhal
— ANI (@ANI) October 2, 2025
Sambhal SP KK Bishnoi says, "In Rae Buzurg village under the Asmoli police station in Sambhal, there is land for a pond and compost pits. They were given 30 days' time to demolish it. Despite the 30-day deadline,… pic.twitter.com/E0ssyg0W9c
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. राय बुज़ुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर एक बड़ा मैरिज पैलेस बना दिया गया था. इस पर तहसीलदार ने 30 दिन पहले ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. आदेश के बाद किसी भी पक्ष की ओर से अपील दायर नहीं की गई. सभी पक्षों को अदालत में सुना गया और इसके बाद तहसीलदार की अदालत ने आदेश पारित किया. उसी आदेश के तहत आज यह कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने कहा कि सभी की राय यही है कि यदि कोई निर्माण अवैध है, तो उसे तोड़ा जाना ही चाहिए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal DM Dr Rajender Pensiya says, "Action against encroachment is being continuously carried out throughout the district. This is the land of a pond on which a large marriage palace is built. The Tehsildar issued an order for its demolition 30 days ago.… https://t.co/yojhyrG9or pic.twitter.com/kR7icfWUkz
— ANI (@ANI) October 2, 2025

