Extremely Rain Alert: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर विशेष रूप से उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में दिखाई देगा. इस प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी और उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी के दौरान भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल पहाड़ी इलाकों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका प्रभाव उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी दिखेगा. 26 से 28 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी. मध्य भारत के तापमान में शुरुआती 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना जताई है. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. इसके अलावा, गुजरात, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों के भीतर मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में भी बिजली चमकने और गरज-बरस के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: जिसके आगे रोहित की सेना हो जाती है लाचार! क्या सेमीफाइनल में होगा उसी से मुकाबला?
देशभर में मौसम की प्रमुख गतिविधियां
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका असर पूरे देश में दिख सकता है:
पश्चिमी विक्षोभ: उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों में मौजूद है, जबकि एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान में बना हुआ है.
चक्रवाती परिसंचरण: पूर्वी असम के ऊपर बना हुआ है, जिससे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
ट्रफ सिस्टम: गंगा के पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है, जिससे इन इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
26 फरवरी से 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
27 और 28 फरवरी को उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
कुल मिलाकर, मौसम में व्यापक बदलाव के संकेत
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: 26-27 फरवरी को स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें वजह