24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Update Today: झारखंड में उफान पर नदियां, 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देश भर के मौसम का हाल

Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को देश के पूर्वी, पूर्वोत्तर और उत्तरी भागों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है, जबकि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. जानिए देशभर के मौसम का हाल.

Weather Update Today: देश के 15 से ज्यादा राज्यों में रविवार को झमाझम बारिश हुई. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मानसून (Monsoon Rain) की जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बारिश देखने को मिली है. हालांकि रविवार को भी दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने से कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज यानी सोमवार (5 August Weather ) हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर इलाके के लिए भी हल्की बारिश की अंदेशा जाहिर किया है.

दिल्ली में आज कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज यानी सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के रह सकता है.

मध्य प्रदेश बारिश से बेहाल
मध्य प्रदेश में जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही झमाझम बारिश हो रही है. अगस्त महीने के शुरुआत से ही प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन बेहाल है. रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और सड़कें तालाब बन गई हैं. निचले इलाकों में बारिश का पानी जम गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) के करीब करीब हर जिले में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी प्रदेश के हरिद्वार, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर जिले के कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हो सकती है. बिजली भी कड़कने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है. बीते दिनों प्रदेश के कुछ जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आयी थी. जिसके कारण 7 हजार से ज्यादा लोगों को खतरे वाले इलाकों से हटाया गया है. वहीं उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा और अब तक दस हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

पुणे में बारिश के कारण सेना के जवान हुए तैनात
महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश और खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर के जलभराव वाले रिहायशी इलाकों में सेना के जवानों को तैनात किया गया है. पुणे क्षेत्र के खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.

झारखंड में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में भारी बारिश के कारण राज्य की कुछ नदियां उफान पर हैं. बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से खरकई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रविवार सुबह नौ बजे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 116.58 मीटर था, जबकि खतरे का निशान 121.50 मीटर है. वहीं खरकई का जलस्तर 126.83 मीटर पर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 129 मीटर है. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखंड के सरायकेला – खरसावां जिले के निकटवर्ती चांडिल बांध से स्वर्णरेखा में करीब 3,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

देश में आज कहां होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को देश के पूर्वी, पूर्वोत्तर और उत्तरी भागों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है, जबकि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि छह और सात अगस्त को दक्षिण बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, दक्षिण बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही

  • पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
  • जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से रविवार को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया.
  • केरल के वायनाड और हिमाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या क्रमशः 221 और 13 हो गई.
  • उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों सहित 370 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
  • हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गई है.

Also Read: ‘नए कानूनों में सजा का कोई प्रावधान नहीं, इसका मकसद न्याय देना…’, चंडीगढ़ में गरजे अमित शाह

Nalanda में लोकायन नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा, आधा दर्जन भर गांव डूबे, देखें वीडियो


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें