Weather News: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक तेज कर दी है. पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी होने से मैदानों में तापमान गिरने लगा है. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का पूर्वानुमान
IMD के मुताबिक 26 से 29 नवंबर के बीच अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बहुत भारी बारिश हो सकती है. समुद्री क्षेत्रों में हवा की रफ्तार बढ़ने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना है.
दिल्ली-NCR में हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड हुई तेज
राजधानी दिल्ली में तापमान में खास कमी नहीं आई है, लेकिन हवा की स्पीड बढ़ जाने से ठंड का एहसास बढ़ गया है. बीते 24 घंटों में हवा की रफ्तार 8 km/h से बढ़कर 12 km/h हो गई है. दिन में धूप रहने के बावजूद लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर बदलते हुए
मध्य प्रदेश में नवंबर के आखिरी हफ्ते में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. रीवा और शहडोल संभाग में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक गिरा. न्यूनतम तापमान में भी 1.9 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई. सबसे कम तापमान छतरपुर के नौगांव में 8°C रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तथा 28 नवंबर को उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

