22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather News: बारिश करेगी तबाह! इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

Weather News: उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ते जा रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका, IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

Weather News: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक तेज कर दी है. पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी होने से मैदानों में तापमान गिरने लगा है. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक 26 से 29 नवंबर के बीच अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बहुत भारी बारिश हो सकती है. समुद्री क्षेत्रों में हवा की रफ्तार बढ़ने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना है.

दिल्ली-NCR में हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड हुई तेज

राजधानी दिल्ली में तापमान में खास कमी नहीं आई है, लेकिन हवा की स्पीड बढ़ जाने से ठंड का एहसास बढ़ गया है. बीते 24 घंटों में हवा की रफ्तार 8 km/h से बढ़कर 12 km/h हो गई है. दिन में धूप रहने के बावजूद लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर बदलते हुए

मध्य प्रदेश में नवंबर के आखिरी हफ्ते में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. रीवा और शहडोल संभाग में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक गिरा. न्यूनतम तापमान में भी 1.9 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई. सबसे कम तापमान छतरपुर के नौगांव में 8°C रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तथा 28 नवंबर को उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel