13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Michaung: झारखंड समेत कई राज्यों में कब रुकेगी बारिश? मौसम विभाग का अलर्ट

Cyclone Michaung. बिहार, झारखंड, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चक्रवात मिचौंग का असर साफ नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है वहीं, झारखंड में भी मौसम ने करवट ली है. बुधवार सुबह से ही झारखंड के कई जिलों में लगातार मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है.

Cyclone Michaung: बिहार, झारखंड, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चक्रवात मिचौंग का असर साफ नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है वहीं, झारखंड में भी मौसम ने करवट ली है. बुधवार सुबह से ही झारखंड के कई जिलों में लगातार मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. ऐसे में इसका असर कितना प्रभावी होगा और किन राज्यों पर कबटक इस तूफान का असर दिखने की संभावना है, आइए जानते है…

झारखंड में कब बदलेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में चक्रवात मिचौंग का असर 8 दिसंबर तक रहने वाला है. मौसम वि‍भाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज मंगलवार को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा) एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. छह व सात दिसंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. आठ दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

कई राज्यों पर मंडरा रहा चक्रवात मिचौंग का खतरा

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई और राज्यों पर चक्रवात मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. आसमान में काले काले बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश से जन जीवन बेहाल है. सड़के लबालब हैं, और बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. चक्रवाती तूफान के दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Cyclone Michaung का कहां दिखेगा ज्यादा असर, जानें चेन्नई समेत अपने राज्य का हाल

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर और अन्य हिस्सों में मंगलवार को बेमौसम हल्की बारिश हुई, जिससे पारे में गिरावट आई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘मिगजॉम’ चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और रायपुर संभाग में हल्की बारिश हुई. बेमौसम बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पेंड्रारोड में सबसे कम 16.8 डिग्री सेल्सियस और दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा

चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों और अपार्टमेंट में भी पानी भर गया है. पानी भर जाने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नगर निगम घरों से पानी निकालने में जुटा है, लेकिन भारी बारिश चुनौती बनी हुई है. चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइड उठ रहे हैं, जिनका रविवार को पर्यटकों ने मजा भी लिया, लेकिन बाद में बारिश परेशानी का सबब बन गई. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस तूफान का असर 9 से 10 दिसंबर तक आंशिक रूप से रहेगा फिर मौसम साफ हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें