16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: संसद के बाहर क्यों भौं-भौं करने लगीं रेणुका चौधरी? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Watch Video: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. बुधवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें उन्हें भौं-भौं करते देखा जा सकता है. मीडिया वाले जब उनसे सवाल पूछने लगे तो उन्होंने जवाब में भौं-भौं कर दिया. जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इधर सोशल मीडिया पर रेणुका चौधरी के भौं-भौं पर जमकर मीम्स बन रहे हैं और यूजर मजे ले रहे हैं. तो आइये जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हो गया कि रेणुका चौधरी संसद के बाहर भौं-भौं करने लगीं.

Watch Video: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पिछले दिनों पेट डॉग लेकर संसद भवन पहुंच गयीं थीं. जिस पर जमकर बवाल हुआ. संसद परिसर में कुत्ता लाए जाने को लेकर उनके खिलाफ सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की. उसी  पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा, तो जवाब में रेणुका चौधरी ने दो बार भौं-भौं बोल दिया और वापस जाने लगीं. जाते-जाते रेणुका ने कहा- मुझे और क्या कहना चाहिए.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

रेणुका चौधरी के भौं-भौं वाली त्वरित टिप्पणी पर सोशल मीडिया में मीम की बाढ़ आ गई है. यूजर रेणुका के वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.

विशेषाधिकार प्रस्ताव क्या बोलीं रेणुका चौधरी?

विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने कहा, भौं-भौं…मुझे और क्या कहना चाहिए. जब कांग्रेस सांसद से आगे सवाल किया गया कि वह क्या करेंगी, तो उन्होंने कहा, जब यह आएगा तो हम देखेंगे. समस्या क्या है. जब यह (विशेषाधिकार प्रस्ताव) आएगा, तो मैं मुंह तोड़ जवाब दूंगी.

संसद परिसर में कुत्ता लाकर विवादों में फंस गई हैं रेणुका चौधरी

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संसद परिसर में अपनी कार में एक कुत्ता लाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उनका कहना था कि कुत्ता आवारा था जिसे उन्होंने बचाया था और पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थी. उस वक्त जब चौधरी से पूछा गया था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा था, अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते.

ये भी पढ़ें: Renuka Chowdhury: असली काटने वाले तो अंदर हैं… संसद में पालतू कुत्ता विवाद पर रेणुका चौधरी ने कह दी बड़ी बात, Video

राहुल जी क्या देश आपकी इज्जत करेगा? रेणुका चौधरी के पेट डॉग पर राहुल की प्रतिक्रिया पर बीजेपी का हमला

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel