16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी को गहराई से… विधानसभा में RSS गीत पढ़ने पर डीके शिवकुमार का बयान

Watch Video: विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस चल रही थी. इसी बीच उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के गीत की कुछ पंक्तियां पढ़ दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सियासी गलियारों में तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई.

Watch Video: कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है, जो कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अचंभित कर सकती है. दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस चल रही थी. इसी बीच उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के गीत की कुछ पंक्तियां पढ़ दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सियासी गलियारों में तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई.

RCB भगदड़ पर गरमाया सदन

कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मु्द्दे को बड़े दम-खम के साथ उठाया था. इसी मुद्दे पर बीजेपी विधायक आर अशोक ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शिवकुमार पर निशाना साधा. इस पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की चालों के बारे में सब कुछ पता है. इसी दौरान उन्होंने RSS गीत की पंक्तियां पढ़ी.

https://twitter.com/ANI/status/1958757009018204267

पता होना चाहिए विरोधी और दोस्त कौन हैं- शिवकुमार

विधानसभा के बाहर जब उनसे पूछा गया कि RSS का गीत पढ़ने के पीछे क्या कोई राजनीतिक संदेश है, तो डिप्टी सीएम शिवकुमार ने सिरे से नकारते हुए कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. मैंने सभी राजनीतिक दलों पर शोध किया है. मैं जानता हूं कि आरएसएस कर्नाटक में कैसे संस्थानों का निर्माण कर रहा है. वे हर जिले के सभी स्कूलों का अधिग्रहण कर रहे हैं. वे बच्चों को उपदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता के तौर पर मुझे पता होना चाहिए कि मेरे विरोधी कौन हैं और मेरे दोस्त कौन हैं?

बीजेपी के बहुत करीब पहुंच गया हूं- डीके शिवकुमार

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं सिर्फ RSS और उसके इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करता हूं. राजनीतिक रूप से हमारे बीच बहुत मतभेद हैं. लेकिन बीजेपी को पता होना चाहिए कि मैं उनके बहुत करीब पहुंच गया हूं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel