Watch Video: कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है, जो कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अचंभित कर सकती है. दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस चल रही थी. इसी बीच उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के गीत की कुछ पंक्तियां पढ़ दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सियासी गलियारों में तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई.
RCB भगदड़ पर गरमाया सदन
कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मु्द्दे को बड़े दम-खम के साथ उठाया था. इसी मुद्दे पर बीजेपी विधायक आर अशोक ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शिवकुमार पर निशाना साधा. इस पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की चालों के बारे में सब कुछ पता है. इसी दौरान उन्होंने RSS गीत की पंक्तियां पढ़ी.
पता होना चाहिए विरोधी और दोस्त कौन हैं- शिवकुमार
विधानसभा के बाहर जब उनसे पूछा गया कि RSS का गीत पढ़ने के पीछे क्या कोई राजनीतिक संदेश है, तो डिप्टी सीएम शिवकुमार ने सिरे से नकारते हुए कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. मैंने सभी राजनीतिक दलों पर शोध किया है. मैं जानता हूं कि आरएसएस कर्नाटक में कैसे संस्थानों का निर्माण कर रहा है. वे हर जिले के सभी स्कूलों का अधिग्रहण कर रहे हैं. वे बच्चों को उपदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता के तौर पर मुझे पता होना चाहिए कि मेरे विरोधी कौन हैं और मेरे दोस्त कौन हैं?
बीजेपी के बहुत करीब पहुंच गया हूं- डीके शिवकुमार
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं सिर्फ RSS और उसके इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करता हूं. राजनीतिक रूप से हमारे बीच बहुत मतभेद हैं. लेकिन बीजेपी को पता होना चाहिए कि मैं उनके बहुत करीब पहुंच गया हूं.

