10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VP Election: मंगलवार को चुना जायेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति

संख्या बल के लिहाज से उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश बीवी सुदर्शन रेड्डी पर भारी दिख रहे हैं. क्योंकि चुनाव से पहले बीजू जनता दल और भारत राष्ट्र समिति के चुनाव में भाग नहीं लेने के निर्णय से इंडिया गठबंधन को झटका लगा है.

VP Election: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा यह मंगलवार को तय हो जाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन की तैयारी पूरी हो चुकी है. संख्या बल के लिहाज से उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश बीवी सुदर्शन रेड्डी पर भारी दिख रहे हैं. चुनाव से पहले बीजू जनता दल और भारत राष्ट्र समिति के चुनाव में भाग नहीं लेने के निर्णय से इंडिया गठबंधन को नुकसान होना तय है. दोनों दलों के फैसले से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. 

अगर दोनों दल उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के खिलाफ मतदान करते तो इससे विपक्षी एकता का मजबूत संदेश जाता है और इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होकर भावी सियासी लड़ाई के लिए तैयार होता. 
कांग्रेस की ओर से दोनों दलों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान संसद में सुबह 10 से 5 बजे तक होगा और मतगणना शाम 6 बजे हो होगी. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य गुप्त मतदान करते हैं और इसमें पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सांसदों को मतदान के लिए मॉक ड्रिल कराया गया है. मतपत्र पर दोनों उम्मीदवार का नाम होता है और सांसदों को उसके आगे एक या दो लिखना होगा.


संख्या बल में एनडीए का पलड़ा भारी

मौजूदा समय में राज्यसभा के 239 सांसद और लोकसभा के 542 सांसद हैं. राज्यसभा की 6 सीट खाली है. उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल मतदाता 781 हैं और बहुमत का आंकड़ा 391 है. एनडीए के पास पास 425 सांसद, जबकि इंडिया गठबंधन के 324 सांसद है. एनडीए को वायएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों का भी समर्थन हासिल है. ऐसे में एनडीए के पास कुल 436 सांसदों का समर्थन है और यह बहुमत से 45 अधिक है. उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत लगभग तय है, लेकिन जीत का अंतर वर्ष 2022 में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव से कम होने की संभावना जतायी जा रही है. 

वर्ष 2022 में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से हराया था. जानकारों का कहना है कि इस बार हार-जीत का अंतर 120-125 के बीच रह सकता है. चुनाव से पहले बीजद और बीआरएस ने कांग्रेस और भाजपा से समान दूरी बनाए रखने की नीति के तहत चुनाव से दूर रहने का फैसला लिया. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel