22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Voter List: वोटर लिस्ट पर बवाल, NDA की सहयोगी पार्टी TDP ने उठाये सवाल, कर दी ऐसी मांग

Voter List: बिहार में चल रहे एसआईआर (special depth review) पर बवाल जारी है. विपक्षी हमले के बाद एनडीए की सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने भी सवाल उठा दिया है और कई मांगे रख दी हैं. टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग से कुछ मांग रख दी है.

Voter List: टीडीपी ने कहा, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किसी बड़े चुनाव के छह महीने के भीतर नहीं कराया जाना चाहिए. नवीनतम मतदाता सूची में पहले से नामांकित मतदाताओं को अपनी पहचान फिर से देने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. बीजेपी के सहयोगी दल की ओर से निर्वाचन आयोग को दिए गए सुझाव बिहार में चल रहे एसआईआर को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच आए हैं.

SIR का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कहा, ‘‘SIR का उद्देश्य स्पष्ट रूप से परिभाषित होना चाहिए. मतदाता सूची में सुधार और समावेशन तक सीमित होना चाहिए. यह भी साफ होना चाहिए कि यह अभ्यास नागरिकता सत्यापन से संबंधित नहीं है. तेदेपा ने कहा, जो मतदाता पहले से ही मतदाता सूची में नामांकित हैं, उन्हें अपनी पात्रता फिर से देने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, जब तक कि विशिष्ट और सत्यापन योग्य कारण दर्ज न किए जाएं. टीडीपी ने कहा, ‘‘सबूत का भार ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) या आपत्तिकर्ता पर होता है, मतदाता पर नहीं, विशेषकर जब नाम आधिकारिक सूची में मौजूद हो.’’

इसे भी पढ़ें: अब तक 83.66% वोटरों का डाटा कन्फर्म, व्हाट्सऐप से भी भेजा जा सकता है फॉर्म, 1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट

एसआईआर की प्रक्रिया पर्याप्त समय के भीतर पूरी की जानी चाहिए

टीडीपी ने कहा, ‘‘मतदाताओं का विश्वास और प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए एसआईआर की प्रक्रिया पर्याप्त समय के भीतर पूरी की जानी चाहिए, आदर्श रूप से किसी भी प्रमुख चुनाव के छह महीने के भीतर नहीं.’’

RJD सांसद ने SIR दस्तावेजों में आधार को शामिल नहीं करने पर EC की आलोचना की

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए आधार, मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) और राशन कार्ड पर विचार करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का पालन नहीं करने पर निर्वाचन आयोग की आलोचना की और कहा कि यह मुद्दा आगामी संसद सत्र में उठाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि कई लोगों को फॉर्म जमा करने की कोई रसीद नहीं मिली है और प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel