Viral Video: सोशल मीडिया पर स्कूटी चला रही महिला का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो ड्राइविंग टेस्ट देते नजर आ रही है. लेकिन वो जिस तरह से स्कूटी चलाती दिख रही है, लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. स्कूटी पर महिला का कंट्रोल देखकर वहां मौजूद लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे वो अपनी स्कूटी को कभी भी किसी दिशा में मोड़ दे. महिला की ड्राइविंग को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
वो स्त्री है.. वो कुछ भी कर सकती है 😂
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) June 20, 2025
ड्रायविंग लायसेंस के लिए ट्रायल देती पापा की परी ! pic.twitter.com/wkIGArzR4d
“वो स्त्री है.. वो कुछ भी कर सकती है”
ड्राइविंग टेस्ट दे रही स्कूटी चला रही महिला के वीडियो को @Dr_MonikaSingh नाम के एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के साथ उसने पोस्ट में लिखा, “वो स्त्री है.. वो कुछ भी कर सकती है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल देती पापा की परी !” वीडियो को अब तक 950.3K लोगों ने देख लिया है. जबकि 400 से अधिक लोगों ने रीपोस्ट किया है.
“RTO ड्राइविंग लाइसेंस की जगह पक्का पैदल चलने का सर्टिफिकेट पकड़ाएगा”
स्कूटी चलाती महिला के वीडियो में 200 से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया आई है. कुछ लोग उसका मजाक बना रहे हैं, तो कुछ लोग महिला की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने जो लिख दिया, “कम से कम टेस्ट तो दे रही है लगभग 50% रोड पर बच्चे बिना DL वाले होते हैं. इतना तेज गाडी चलाते हैं दूसरे डर जाते हैं.” एक महिला यूजर ने अपने पूराने दिन को याद किया और लिखा, “मैंने भी ऐसे ही शुरुआत की थी. इससे भी खराब प्रदर्शन था. लोग ऐसे ही मजाक उड़ाते थे.” “एक यूजर ने लिखा, स्कूटी ऐसे चला रही है कि RTO ड्राइविंग लाइसेंस की जगह पक्का पैदल चलने का सर्टिफिकेट पकड़ाएगा.”