Viral Video: कमर लचकाते और बल खाते नागिन डांस तो आपने शादी-ब्याह के मौके पर कई बार देखें होंगे. लेकिन, क्या कभी किसी भारी भरकम जेसीबी मशीन को नागिन डांस करते देखा है. गड्ढा खोदने और भारी चीजों को इधर से उधर करने वाली जेसीबी मशीन ने नागिन डांस किया तो देखने वाले देखते ही रह गए. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो देखते ही अनायास हंसी का आ जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
जेसीबी मशीन का नागिन डांस
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बीन लेकर खड़ा है. उसके सामने कई जेसीबी मशीन हैं. वो लड़का जैसे ही बीन बजाना शुरू करता है, जेसीबी मशीनों में हरकत शुरू हो जाती है. यह वीडियो बेहद खास है, क्योंकि जेसीबी की ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक मशीन को ऐसे मूव कर रहे हैं जिससे वो नागिन की फीलिंग दे रहा है. काफी अच्छा डांस परफॉर्मेंस दिखाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है.
जेसीबी का बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस
वीडियो में दिख रहा है कि बीन की धुन पर जेसीबी नागिन की तरह लहराती हुई नजर आ रही है. बैकग्राउंड से नागिन की धुन वाला म्यूजिक भी बज रहा है. वीडियो से साफ हो रहा है कि जेसीबी सिर्फ काम के लिए कभी-कभी अच्छा खासा मनोरंजन भी कर सकती है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. क्योंकि लड़के के बीन से जैसे ही धुन निकलती है नागिन की तरह जेसीबी मशीन डांस करने लगती है. डांस को और ज्यादा संजीदा बनाने के लिए लड़का बीच-बची में सफेद पाउडर की तरह कोई चीज जेसीबी पर फेंकता नजर आ रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह नया नहीं है, इसे काफी पहले इंटरनेट पर अपलोड किया गया है, लेकिन अभी भी वीडियो धूम मचा रहा है. इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर jcb_nu_mathu95 के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 142 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 5.8 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है.
Also Read: Viral Video: अजगर और मगरमच्छ में भयंकर लड़ाई, जानिए कौन जीता मुकाबला? वायरल हो रहा वीडियो

