Viral Video : एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अजगर नजर आ रहा है जिसने एक व्यक्ति को जकड़ रखा है. वह खुद को सांप के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को एक्स पर ‘FIGHTER 3.0’ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा–भाई के दिल को म्यूजियम में रखा जाएगा…दुनिया भर के सइंटिस्ट रिसर्च करेंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग उसकी सहायता के लिए दौड़े. बचाव दल ने तुरंत अजगर को उसके शरीर से सावधानीपूर्वक हटाया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
भाई के दिल को म्यूजियम में रखा जाएगा🤧
— FIGHTER 3.0 🚩 (@AAjju_33) February 23, 2025
दुनिया भर के सइंटिस्ट रिसर्च करेंगे 🤗🤨☺️ pic.twitter.com/KL4uSxpcdX

