Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बकरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला घर से बाहर बगीचे में योगा मैट बिछाकर योगा कर रही है. उसे थोड़ी दूरी पर एक बकरी खड़ी है, जो उसे एकटक होकर देख रही है. महिला योगा करने के बाद उठकर घर के अंदर चली जाती है, लेकिन योगा मैट घर के बाहर ही छोड़ देती है. जिसके बाद बकरी को योगा मैट पर बैठकर तरह-तरह के योगासनों को करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बकरी मुश्किल से मुश्किल आसन बड़े ही आराम से कर ले रही है. सोशल मीडिया पर बकरी के इस टैलेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सराहना की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: पतीले में फंस गया बच्चा, छेनी-हथौड़ी से बर्तन पीटकर बाहर निकालते दिखे बुजुर्ग दादा

