Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर बच्चे बाहर खेलने निकलते हैं और कीचड़ में लथपथ होकर घर आते हैं, और फिर उन्हें अच्छी खासी डांट पड़ती है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, बस फर्क यह है कि इसमें बच्चे की जगह एक कुत्ता कीचड़ में लथपथ नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कुत्ता बाहर से कीचड़ में अच्छी तरह से खेलकर आ रहा हो. कुत्ता खुद तो गंदा हो ही चुका है, साथ ही अपने पैरों के निशान से पूरे फर्श को भी गंदा कर दिया है. वीडियो में कुत्ते की शक्ल बिल्कुल मासूम लग रही है, जैसे किसी बच्चे की हो जाती है शरारत करने के बाद.
कुत्ते को पड़ेगी जबरदस्त डांट
व्यूअर्स कमेंट सेक्शन में भर-भर कर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. कमेंट कर लिख रहे हैं कि आज तो कुत्ते को जबरदस्त डांट पड़ेगी. एक यूजर ने लिखा है कि अब कुत्ते को जमकर नहलाया जाएगा. कई लोग कुत्ते को बेचारा भी बता रहे हैं और लिख रहे हैं कि ऐसे मासूम शक्ल पर कोई कैसे गुस्सा कर सकता है. एक व्यूअर ने कमेंट कर अपना अनुभव भी शेयर किया है और लिखा है कि अक्सर पालतू जानवर कुछ शरारत कर अपनी शक्ल मासूम बना लेते हैं ताकि हमें दया आ जाए और हम उन्हें न डांटें. इस वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है, जिससे वीडियो को लगभग 2 लाख से ऊपर लाइक्स मिले हैं.

