23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: खेल-खेल में बच्चा बना शुतुरमुर्ग, ट्विस्ट से इंटरनेट हुआ लोटपोट, देखें वीडियो

Viral video: केरल के ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस में ‘शुतुरमुर्ग’ बने बच्चे की परफॉर्मेंस वायरल. 3 करोड़ से अधिक व्यूज, अंडा देने वाले मजेदार ट्विस्ट ने सोशल मीडिया को हंसी से भर दिया.

Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल का एक वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और साथ ही दिल भी जीत रहा है. अदूर (Adoor) के ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल में हुई एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एक छोटे बच्चे की अनोखी परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. सिर से पांव तक शुतुरमुर्ग की तरह तैयार यह नन्हा बच्चा अपनी मासूम अदाओं और मजेदार  ट्विस्ट के साथ दर्शकों का चहेता बन गया. इंस्टाग्राम यूजर @kailash_mannady द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब तक करीब 3 करोड़ बार देखा जा चुका है और लोग इसकी क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

खेल-खेल में स्टेज पर उतरा ‘शुतुरमुर्ग’ 

वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा एक शानदार शुतुरमुर्ग के आउटफिट में स्टेज पर एंट्री करता है. बड़ी चोंच, पंख और लंबी टांगों के साथ तैयार यह कॉस्ट्यूम इतना रियलिस्टिक है कि एक पल को असली शुतुरमुर्ग का आभास होने लगता है. चूंकि आउटफिट की वजह से बच्चा देख नहीं पा रहा था, इसलिए दो टीचर उसे स्टेज पर लेकर आईं और परफॉर्मेंस के दौरान उसकी मदद भी की. जैसे ही ‘नन्हा शुतुरमुर्ग’ मंच पर टहलना शुरू करता है, दर्शकों के बीच तालियों और हंसी की गूंज फैल जाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Kailash R (@kailash_mannady)

हंसी का पिटारा बना वीडियो का ‘ट्विस्ट’

परफॉर्मेंस के अंत में एक मजेदार सरप्राइज देखने को मिलता है, जब ‘शुतुरमुर्ग’ स्टेज पर अचानक अंडा देता है! यह पल इतना अप्रत्याशित और हास्यास्पद था कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. वीडियो का यही ट्विस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि इस बच्चे की टाइमिंग और कॉस्ट्यूम का कॉम्बिनेशन किसी प्रोफेशनल परफॉर्मर से कम नहीं.

सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की सराहना

इस वीडियो को देखने के बाद लोग बच्चे और उसके परिवार की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर  ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इन्हें ऑस्कर दो”, तो दूसरे ने कहा, “क्रिएटिविटी और परफॉर्मेंस लाजवाब”. किसी ने इसे बच्चे के पिता का आइडिया बताया, तो कई लोग कह रहे हैं कि यह बच्चा फर्स्ट प्राइज का हकदार है. 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज, हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स के साथ यह वीडियो इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

युवाओं में PM Modi ने भरी हुंकार, राष्ट्रीय खेल नीति से भारतीय खेलों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा

क्रिकेट में दोस्ती की ऐसी मिसाल जिसके सभी है कायल, 15 अगस्त को 2 दिग्गजों ने खेल को कहा बाय-बाय

इंग्लैंड से लौटते ही महाकाल के दर पर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गंभीर,  मांगी देश की तरक्की

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel