21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : अंडे बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे कूद गई पक्षी, दिल जीत लेगा ये वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मां की ममता और किसान की दयालुता नजर आती है. खेत जोतते समय एक पक्षी अंडों को बचाने के लिए पंख फैलाकर ढाल बन जाती है. वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ.

Viral Video : बॉलीवुड का एक डायलॉग मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता…केवल डायलॉग नहीं है. यह असल जिंदगी में भी देखने को मिल जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप इस  डायलॉग के बारे में खुद समझ जाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पक्षी अपनी जान दांव पर लगाकर बच्चे की रक्षा कर रही है. मां चाहे तो मौत से भी अपने बच्चों को वापस ले आए. देखें आखिर क्या है वायरल वीडियो में ऐसा.

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

चाहे इंसान हो, जानवर या पक्षी, मां तो मां होती है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसान ट्रैक्टर से खेत में हल चला रहा है. वहीं पास में एक पक्षी ने अंडे दिए हैं. अंडों को बचाने के लिए वह पक्षी ट्रैक्टर को रोकने का भरपूर प्रयास करती वीडियो में दिख रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही ट्रैक्टर पक्षी के पास आता है, वह पंख फैलाकर अंडों के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें बचा सके. फिर ट्रैक्टर चालक जो करता है, वह दिल छू लेने वाला है. वह रुक जाता है और अंडों को सुरक्षित रहने देता है.

यह भी पढ़ें : Viral Video: बांस को कच्चे केले की तरह खाने लगा पांडा, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

ट्रैक्टर चालक उस जगह को छोड़ देता है जहां पक्षी अंडों के साथ बैठी होती है और बाकी खेत जोतता है. उसकी दयालुता से पक्षी निश्चिंत होकर पंख समेट लेती है, लेकिन अंत तक अंडों के पास से हटती नहीं, अपनी संतानों की रक्षा में डटी रहती है.

यह भी पढ़ें : Viral Video: कबूतरी को कबूतर ने किया प्रपोज, फूल देकर किया मुहब्बत का इजहार, दिल को छू लेगा यह वीडियो

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel