Viral Video: इंसान हो या जानवर उनमें एक दूसरे के प्रति प्यार होता है. सोशल मीडिया पर दो पक्षियों का ऐसा ही प्यार खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कबूतर अपनी चोंच में एक फूल लेकर आया है. वो उस फूल को अपनी प्रेमिका कबूतरी के पंखों में लगाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद दिख रहा है कि कबूतरी फूल को अपनी चोंच में दबाकर अपने दिल से लगा लेती है.
HE PUT A FLOWER IN HER “HAIR” pic.twitter.com/cFooGJdmRJ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 10, 2025
कबूतर ने जताया प्यार
वीडियो में दिख रहा है कि कबूतर प्यार से अपनी प्रेमिका के पंखों पर फूल सजाता है. बाद में कबूतरी फूल को निकालकर अपने दिल से लगा लेती है. इस दोनों मासूम पक्षियों का प्यार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को इनका प्यार का अंदाज खूब पसंद आ रहा है. जिस तरह से कबूतर ने अपनी प्रेमिका को फूल देकर प्रपोज किया है वो कई लोगों ने खूब पसंद किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 3 लाख लोगों ने देख लिया है. 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बहुत प्यार भरा.’ कई यूजर्स ने अमेजिंग लिखा है.

