12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway : ट्रेन से यात्रा करना हुआ महंगा, नया किराया सिस्टम इस दिन से होगा लागू

Indian Railway : रेलवे 26 दिसंबर 2025 से नया किराया सिस्टम लागू करने जा रही है. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. जानें कितना बढ़ जाएगा अब किराया.

Indian Railway : रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से नया किराया सिस्टम लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा. 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा. वहीं मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. इस बदलाव से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है. उदाहरण के तौर पर 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्री को 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

कम दूरी की यात्रा के लिए कोई बदलाव नहीं

रेलवे ने साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा का किराया भी पहले जैसा ही रहेगा. रेलवे ने कहा कि इन श्रेणियों को इसलिए सुरक्षित रखा गया है, ताकि नियमित और कम आय वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.

यह भी पढ़ें : Train Cancelled : झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, जानें वजह

लंबी यात्राओं के लिए मामूली बढ़ोतरी

215 किलोमीटर से अधिक दूरी की साधारण श्रेणी की यात्रा में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा, जिससे अधिकांश लंबी दूरी के यात्रियों पर असर कम होगा. मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. एसी श्रेणी के किराए में भी सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की जाएगी. यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं के लिए मामूली बढ़ोतरी माना जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel