Indian Railway : रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से नया किराया सिस्टम लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा. 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा. वहीं मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. इस बदलाव से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है. उदाहरण के तौर पर 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्री को 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
The Railway has announced a new fare structure effective from December 26, 2025, with no fare increase for journeys under 215 km in Ordinary Class. For journeys beyond 215 km, there will be a fare hike of 1 paise per km in Ordinary Class, and 2 paise per km for Mail/Express… pic.twitter.com/lD4fUQ8eeK
— ANI (@ANI) December 21, 2025
कम दूरी की यात्रा के लिए कोई बदलाव नहीं
रेलवे ने साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा का किराया भी पहले जैसा ही रहेगा. रेलवे ने कहा कि इन श्रेणियों को इसलिए सुरक्षित रखा गया है, ताकि नियमित और कम आय वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.
यह भी पढ़ें : Train Cancelled : झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, जानें वजह
लंबी यात्राओं के लिए मामूली बढ़ोतरी
215 किलोमीटर से अधिक दूरी की साधारण श्रेणी की यात्रा में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा, जिससे अधिकांश लंबी दूरी के यात्रियों पर असर कम होगा. मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. एसी श्रेणी के किराए में भी सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की जाएगी. यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं के लिए मामूली बढ़ोतरी माना जा रहा है.

