Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. स्थानीय कारकों और हवा की धीमी गति के कारण रविवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली का औसत AQI393 रहा, जबकि शनिवार को यह 398 था. विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है.
मुख्य क्षेत्रों में AQI आंकड़े
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी के विभिन्न इलाकों में रविवार सुबह दर्ज AQI इस प्रकार है:
- अलीपुर: 375
- आनंद विहार: 426
- अशोक विहार: 425
- आया नगर: 309
- बवाना: 439
- बुराड़ी: 378
- चांदनी चौक: 448
अन्य प्रमुख इलाकों में:
- डीटीयू: 433
- द्वारका सेक्टर 8: 408
- IGI एयरपोर्ट टी3: 332
- ITO: 393
- जहांगीरपुरी: 438
- लोधी रोड: 357
- मुंडका: 433
- नजफगढ़: 371
- पंजाबी बाग: 420
- रोहिणी: 433
- वजीरपुर: 443
बीते आठ साल में दिसंबर का सबसे प्रदूषित महीना
इस दिसंबर में दिल्ली की हवा ने नई चिंता पैदा कर दी है. दिसंबर की शुरुआत से ही राजधानी का औसत AQI लगातार खराब से गंभीर श्रेणी में रहा. पहले 18 दिनों में ही यह पिछले आठ साल में दिसंबर का सबसे खराब स्तर दर्ज कर चुका है. महीने के पहले आठ दिनों तक AQI लगातार 300 से ऊपर रहा, जिससे पूरे महीने का औसत लगभग 343 तक पहुंच गया.
विशेषज्ञों के अनुसार 14 दिसंबर को AQI 461 दर्ज किया गया था, जो पिछले आठ वर्षों में दिसंबर का सबसे ऊंचा स्तर है. हवा के बिगड़ते हालात को देखते हुए 13 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का सबसे सख्त चरण, स्टेज-4, लागू किया गया था. वायु प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति के कारण लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

