13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp में Viral मैसेज: अब नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, एमफिल भी होगा खत्म

PIB Fact Check: नयी शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. 10वीं बोर्ड खत्म, एमफिल (MPhil) भी होगा बंद. यह सूचना इन दिनों व्हाट्सऐप में वायरल है.

PIB Fact Check: किसी भी सूचना को जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया है सोशल मीडिया. खासकर व्हाट्सऐप (WhatsApp). कोई संवेदनशील सूचना अगर व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में डाल दिया जाये, तो देखते ही देखते यह लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है. एक बेहद अहम सूचना इन दिनों व्हाट्सऐप में वायरल है.

इसमें कहा गया है कि नयी शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. 10वीं बोर्ड खत्म, एमफिल (MPhil) भी होगा बंद. इसके बगल में ब्रैकेट में 20.03.2022 तारीख लिखी है. इस मैसेज की शुरुआत कुछ इस प्रकार से की गयी है.

माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को आज केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. आज केंद्र सरकार की कैबिनेट (Union Cabinet) की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नयी शिक्षा नीति (NEP 2020) लागू हो गयी. इसके अगले पैरा में लिखा गया है-

Also Read: BMRY के तहत 35000 रुपये की नौकरी दे रही मोदी सरकार, लिया जा रहा 1280 रुपये शुल्क, जानें क्या है सच

कैबिनेट ने नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी (Cabinet Approved New Education Policy 2020) दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नयी शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके से इस प्रकार हैं:-

5 साल के फंडामेंटल

  1. नर्सरी @ 4 साल में

  2. जूनियर केजी @ 5 साल में

  3. सीनियर केजी @ 6 साल में

  4. पहली कक्षा @ 7 साल में

  5. कक्षा 2 @ 8 साल में

3 साल का प्रिपरेटरी

  1. तीसरी कक्षा @ 9 साल में

  2. चौथी कक्षा @ 10 साल में

  3. पांचवीं कक्षा @ 11 साल में


3 साल का मिडिल

  1. छठी कक्षा @ 12 साल में

  2. 7वीं कक्षा @ 13 साल में

  3. 8वीं कक्षा @ 14 साल में

4 साल का सेकेंड्री

  1. 9वीं कक्षा @ 15 साल में

  2. एसएससी @ 16 साल में

  3. FYJC @ 17 साल में

  4. SYJC @ 18 साल में

वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था. अब यह परीक्षा नहीं होगी. 9वीं से 12वीं क्लास की परीक्षा सेमेस्टर में होगी. इसके अलावा भी बहुत-सी जानकारियां इस मैसेज में दी गयी है. लेकिन, भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से गलत है.

Also Read: Bharat Bandh: 7 दिन तक भारत बंद, स्कूल-कॉलेज पर फिर लगेंगे ताले, Viral न्यूज में कितना है दम

पीआईबी फैक्टचेक (PIB Fact Check) ने कहा है कि एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत, कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. लेकिन PIB fact check में पता चला कि यह दावा फर्जी है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें