Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय मछली एक इंसान को आधा निगलते हुए दिखाई देती है. यह दृश्य किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लगता है और पहली नजर में देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नदी में हुई एक वास्तविक दुर्घटना का है. लेकिन फैक्ट-चेक में यह दावा फर्जी निकला है.
क्या दिखता है वायरल वीडियो में?
वीडियो में नजर आता है कि एक बड़ी सी मछली—दावा किया जा रहा है कैटफिश—ने एक युवक को आधा मुंह में दबोच लिया है. उसके तीन दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते दिखते हैं. एक दोस्त युवक के पैर पकड़कर खींच रहा है. दूसरा मछली के सिर पर डंडा मार रहा है. तीसरा मछली की पूंछ पकड़े हुए है.
फैक्ट चेक में दावा निकला झूठा
यह वीडियो X (ट्विटर) पर @yeeezyyy360 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया—“River catfish shocking attack, friends pull man to safety.” 15 सेकंड का यह वीडियो 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे देखकर दंग रह गए.
फैक्ट-चेक: वीडियो असल नहीं, पूरी तरह AI-जनरेटेड जांच में सामने आया है कि यह वीडियो वास्तविक घटना नहीं है, बल्कि AI-जनरेटेड क्लिप है. कई यूज़र्स ने वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट से ही पूछा कि क्या यह असली है? इसके जवाब में Grok (X पर उपलब्ध AI मॉडल) ने साफ कहा कि ऐसी किसी वास्तविक घटना का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है.

