21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : पैगंबर के प्रति प्रेम दिखाने का ये तरीका सही नहीं, I Love Muhammad विवाद पर बोले बरेलीवी

Video : उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद मौलवी तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद जिले में शांति का माहौल कायम है. मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलीवी की प्रतिक्रिया आई है.

Video : उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलीवी ने प्रतिक्रिया दी है. ‘I Love Muhammad’ विवाद और बरेली में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि शहर का माहौल शांति पूर्ण है और कोई हिंसा नहीं हुई. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. उनका कहना था कि पैगंबर के प्रति प्रेम दिखाने के तरीके सही नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य धर्मों के त्योहारों के दौरान प्रदर्शन, जुलूस या हड़ताल न करें. प्रेम दिल में होना चाहिए, सड़कों पर नहीं. देखें बरेलीवी ने क्या कहा.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दी कड़ी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बरेली में अब शांति का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि अराजकता करने वालों के परिणाम गंभीर होंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान का आह्वान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हालात को काबू में रखने के लिए रविवार को भी बरेली में कड़ी सुरक्षा की गई. पुलिस ने व्यापक गश्त और फ्लैग मार्च किया ताकि किसी भी तरह की हिंसा या तनाव न हो और लोग सुरक्षित महसूस करें.

यह भी पढ़ें : Bareilly Violence: बरेली में कैसे भड़की हिंसा? डीएम अविनाश सिंह ने बताई पूरी बात

अधिकारियों ने बताया कि खान सहित 180 नामजद और 2500 अज्ञात ‘दंगाइयों’ के खिलाफ कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, कैंट और किला समेत शहर भर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हिंसा भड़काने, तोड़फोड़, दंगा, पथराव व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत 10 मामले दर्ज किये गये हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel