Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को वोटिंग होगी. इसी दिन चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. सोमवार को विपक्ष के सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले एकजुटता का प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने मॉक पोल किया. इसका मकसद यह तय करना था कि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो. विपक्षी नेताओं ने संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा भी की. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए.
इन सांसदों को बनाया गया पोलिंग एजेंट
सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने बैठक में यह फैसला किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन और मणिकम टैगोर समेत तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के पोलिंग एजेंट होंगे. इसके अलावा कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और टैगोर मतगणना एजेंट होंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो, क्योंकि पिछली बार कुछ वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे. संसद सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पार्टी व्हिप से बाध्य नहीं हैं और इसमें गुप्त मतदान प्रणाली होती है. मतदान के लिए सांसदों को मतपत्र सौंपे जाएंगे, जिसमें चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों के नाम होंगे और उन्हें अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने 1 अंक लिखकर अपनी प्राथमिकता अंकित करनी होगी.
सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी में सीधा मुकाबला
उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्ता पक्ष एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि, विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी हैं, दोनों के बीच कल यानी मंगलवार को सीधा मुकाबला है. इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं और रेड्डी तेलंगाना से हैं. इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने कहा है कि मतदान मंगलवार को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा. मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. राधाकृष्णन तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, जबकि रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं.

