Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए NDA और INDIA ब्लॉक ने अपने-अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. NDA की तरफ से तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है, तो INDIA ब्लॉक ने आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है. ऐसे में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव दक्षिण बनाम दक्षिण हो गया है, जिसकी वजह से यह चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है, क्योंकि उम्मीदवारों के ऐलान के बाद दक्षिण भारत की पार्टियां एक बार सोचने को मजबूर हो गई हैं.
NDA की चाल, INDIA ब्लॉक की गुगली
NDA ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से ताल्लुक रखने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, बीजेपी ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर DMK को फंसाने का दाव खेला था, लेकिन INDIA ब्लॉक ने गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े SC के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में उम्मीदवार बनाकर बीजेपी को अपने दांव में ही फंसा दिया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले सुदर्शन रेड्डी के नाम पर NDA के सहयोगी सीएम चंद्रबाबू नायडू को घेरने की चाल चल दी. इसके अलावा, पूर्व सीएम जनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के साथ तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बीआरएस को भी फंसा दिया है.
NDA एकजुट- नारा लोकेश
हालांकि, तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव, विधायक और सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने कहा है कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए कोई भी अस्पष्टता नहीं है. सिर्फ गर्मजोशी, सम्मान और दृढ़ संकल्प है. एनडीए एकजुट है.
वहीं सीएम चंद्रबाबू ने सी.पी. राधाकृष्णन जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थन व्यक्त कर चुके हैं.
बी. सुदर्शन रेड्डी को बधाई- एमके स्टालिन
वहीं विपक्ष का उम्मीदवार बनाए जाने पर बी. सुदर्शन रेड्डी को DMK के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर कहा कि एक ईमानदार, स्वतंत्र और नागरिक स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता न्यायविद के रूप में, उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा है. ऐसे समय में जब हमारी संस्थाएं दबाव में हैं, उनकी उम्मीदवारी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की भावना की रक्षा के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करती है.
राधाकृष्णन आज दाखिल करेंगे नामांकन
NDA के उम्मीदवार राधाकृष्णन आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे ने नामांकन दाखिल करेंगे. उनके प्रस्ताव खुद पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा, नामांकन के दौरान पीएम मोदी समेत NDA शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री के साथ लगभग 160 सांसद मौजूद रहेंगे, इसमें 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक होंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में आयोजित NDA संसदीय दल की बैठक में राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से समर्थन की अपील की थी.
INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार 21 को करेंगे नामांकन
दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना कर उपराष्ट्रपति के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

