Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के पास बना गहरा अवदाब पिछले छह घंटों में लगभग 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ा है. 1 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे यह इसी क्षेत्र में 12.8°N अक्षांश और 80.6°E देशांतर पर केंद्रित था. यह चेन्नई से लगभग 50 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 130 किमी उत्तर-पूर्व और नेल्लोर से लगभग 200 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. इसका केंद्र तमिलनाडु–पुडुचेरी तट से करीब 40 किमी दूर है.
यह सिस्टम उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के समानांतर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों में कमजोर होकर अवदाब में बदलने की संभावना है. दोपहर तक यह चेन्नई तट से लगभग 30 किमी की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम व पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में केंद्रित रह सकता है. इस सिस्टम की लगातार निगरानी की जा रही है.
यहां गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दित्वा कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है. इसके प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों में भी बारिश हो सकती है. 1 से 4 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 2 से 4 दिसंबर के दौरान केरल और माहे में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : Cold Wave Alert: ठिठुरा गया आधा भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन इलाकों का अब गिरेगा पारा
उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3°C की गिरावट हो सकती है. मध्य भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 2-3°C बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उत्तर-पूर्व भारत में भी अगले 24 घंटों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद तीन दिनों में 3-4°C की गिरावट की संभावना है.

