Cold Wave Alert: देश के कई हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. पूरे मध्यप्रदेश, दिल्ली और यूपी सहित कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप तेज होता जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से हवा का रुख बदलने के कारण ठंड में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है.
भोपाल, इंदौर, उज्जैन में शीतलहर का अलर्ट
राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.2°C दर्ज किया गया. इसी के आसपास का तापमान राजगढ़ में भी रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ठंड के कारण सुबह और रात के समय जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. सड़कें सुनसान हैं और अधिकांश क्षेत्रों में कोहरा भी बढ़ने लगा है.
राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप
राजधानी दिल्ली में ठंड ने अब दिन के समय भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ठंड का यह रुख जारी रहेगा. सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यूपी में भी बढ़ेगा ठंड
उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में तेज गिरावट के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए शीतलहर अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में पारा और नीचे जा सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड और बढ़ने की आशंका है.

