14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Chunav: जेपी नड्डा बोले- जनधन खाते के जरिए उत्तराखंड में 27 लाख बहनों तक सीधे पहुंचा पैसा

उत्तराकाशी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1971 में किया था.

BJP National President JP Nadda in Uttarakhand उत्तराकाशी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1971 में किया था और 2014 तक सिर्फ पौने तीन करोड़ लोगों के पास ही बैंक खाते थे. उन्होंने कहा कि जन धन खाते खुलवाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निश्चिय किया, आज उससे देश में 45 करोड़ जन धन खाते हैं.

उत्तराखंड में 26,83,000 बहनों के खाते में पहुंचाया गया पैसा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इससे यह लाभ हुआ कि जब कोरोना आया तो तीन महीने का लॉकडाउन लग गया. उस समय 20 करोड़ बहनों के खाते में 500 रुपए तीन महीने तक पहुंचाने का काम इस जन धन खातों से महिला सशक्तिकरण के लिए किया गया. जेपी नड्डा ने कहा कि जन धन खाते के जरिए उत्तराखंड में 26,83,000 बहनों के खाते में पैसा पहुंचाया गया.

राहुल गांधी पर निशाना

उत्तराकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल गंगा यमुना की आरती कर रहे हैं. यह वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण कार्य को लटकाने का काम करते थे. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने की कुछ होते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है.

लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के लिए जो काम हुआ है. वह बीजेपी ने किया है, जो आगे करेगी वह भी बीजेपी ही करेगी. इससे पहले उत्तरकाशी रामलीला मैदान पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं. मैं अपनी और आप सब की ओर से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.


Also Read: Uttarakhand Chunav 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया, मनमोहन सिंह का समय क्यों था ‘गोल्डन पीरियड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें