13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttar Pradesh Flood : यूपी के 17 जिलों में बाढ़ का तांडव, सीएम योगी हुए एक्टिव

Uttar Pradesh Flood : उत्तर प्रदेश के 17 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि प्रभारी मंत्री तत्काल अपने-अपने जिलों में बाढ़ राहत-बचाव की कमान संभालें. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के साथ योगी सरकार खड़ी है. पीड़ितों की हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Uttar Pradesh Flood : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों को तुरंत अपने-अपने क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस काम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है और कहा है कि प्रभावित लोगों की हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें समय पर मदद मिल सके.

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से कोई भी व्यक्ति परेशान न हो. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए. साथ ही, उन्होंने मवेशियों की सुरक्षा और उनके लिए पर्याप्त इंतजाम करने पर भी विशेष जोर दिया ताकि किसी को दिक्कत न हो.

करीब ढाई लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गये

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार प्रदेश की 37 तहसीलें और 688 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें 2,45,980 लोग और 30,030 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. बाढ़ से कुल 27061 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. राहत कार्य में 548 नाव और मोटरबोट्स की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बुधवार को 1,904 खाद्यान्न पैकेट और 11,350 लंच पैकेट वितरित किये गए.

प्रभावित इलाकों में 996 बाढ़ चौकियों की स्थापना

कुल 284 बाढ़ शरणालय सक्रिय हैं, जहां 4,440 लोग अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं और 626 मेडिकल टीमों द्वारा उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. सरकार ने जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए 12,298 क्लोरीन टेबलेट और 4,422 ओआरएस पैकेट वितरित किए हैं. प्रभावित इलाकों में 996 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जो लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही हैं.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain : जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक बारिश का तांडव, कुछ राज्यों में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के कौन से जिले हैं बाढ़ प्रभावित?

उत्तर प्रदेश के बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा के अलावा कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, उन्नाव, प्रयागराज और वाराणसी बाढ़ से प्रभावित नजर आ रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel