Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कोडीन युक्त फेन्सेडिल कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. ऑपरेशन के दौरान STF ने इस ड्रग सिंडिकेट के प्रमुख सप्लायर अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह गिरोह लगभग 100 करोड़ रुपये के ड्रग नेटवर्क को संचालित कर रहा था.
बाहुबली से जुड़े तार, लेकिन नाम FIR में नहीं
STF को जांच में ऐसे कई इनपुट मिले हैं कि यह पूरा नेटवर्क पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली से जुड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस ने FIR में उस बाहुबली का नाम शामिल नहीं किया है. अमित टाटा की फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर 9777, जो बेहद खास माना जाता है, उसी नंबर की गाड़ियां उस बाहुबली के काफिले में भी देखी जाती हैं. इसी वजह से गिरफ्तार सप्लायर के संबंधों पर कई सवाल उठ रहे हैं.
धनंजय सिंह की भूमिका की जांच की मांग
अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद आजाद अधिकार सेना ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका की जांच की मांग उठाई है. सोशल मीडिया पर अमित टाटा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह पूर्वांचल के बाहुबलियों के साथ नजर आ रहा है.
पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड दुबई में
STF की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि इस पूरे रैकेट का असली मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल है, जो कुछ महीने पहले अपने पूरे परिवार के साथ दुबई भाग चुका है. STF अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जांच बढ़ाने की तैयारी में है.
STF की बड़ी कार्रवाई से नेटवर्क में हड़कंप
अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रैकेट से जुड़े कई लोगों में हड़कंप मचा है. STF अब इस नेटवर्क के बाकी खिलाड़ियों की पहचान करने, वित्तीय लेनदेन का पता लगाने और राजनीतिक कनेक्शन की गहन जांच में जुटी है.

