UP Encounter : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुठभेड़ हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, खुरजा नगर पुलिस की 3 अपराधियों से मुठभेड़ हुई. पुलिस की जांच में इनके नाम मुकेश, पवन और युवराज उर्फ युधिष्ठिर पता चले. पुलिस ने बताया कि इन्हीं अपराधियों ने एक दिन पहले अर्जुन नाम के युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया था. मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए और एक सामान्य हालत में पकड़ा गया. आरोपियों से एक बाइक, दो अवैध पिस्टल, दो खाली खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. घायल आरोपियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना चोला रोड, पीला बॉम्बे के पास हुई.
#WATCH | Bulandshahr, Uttar Pradesh | Khurja CO Shobhit Kumar Atri says, "The Khurja Nagar police station in Bulandshahr had an encounter with 3 criminals during a vehicle check and 2 were apprehended injured while one was normal. During the preliminary investigation, the accused… pic.twitter.com/FcmFURuvEp
— ANI (@ANI) December 3, 2025
पुलिस ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में क्षेत्राधिकारी खुर्जा शोभित कुमार की बाइट है. वे बता रहे हैं कि हत्या के प्रयास में वांछित बदमाशों से थाना खुरजा नगर पुलिस व स्वाट टीम देहात की मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाश घायल हो गए. 1 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : UP Encounter : संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर ढेर, फैसल को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया
आपको बता दें कि यूपी पुलिस अपराध को कम करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर इससे लगाम भी लगी है.
हत्या के प्रयास में वांछित बदमाशों से थाना खुर्जा नगर पुलिस व स्वाट टीम देहात की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद। क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्री शोभित कुमार की बाइट#UPPolice pic.twitter.com/VzggC0c8hh
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 2, 2025


